सिर पर फावड़े से हमला कर महिला को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

A sensational case of killing a woman in Barethi village has emerged
सिर पर फावड़े से हमला कर महिला को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
सिर पर फावड़े से हमला कर महिला को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। बमीठा थाना क्षेत्र के बरेठी गांव में एक महिला की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय महिला भंति बाई कुशवाहा पति चुनता कुशवाहा की हत्या उसी के घर में की गई है। महिला की हत्या किए जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बमीठा थाना पुलिस ने मौके से एक फावड़ा बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि फावड़े से ही महिला के सिर में वार किया गया है, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। घटना रविवार दोपहर दो से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला की हत्या उसी के आंगन में की गई है। फावड़े से हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

घर में अकेली थी महिला
जिस समय हय घटना हुई, उस समय महिला घर में अकेली थी। महिला का पति और उसके परिजन खेत में काम करने के लिए चले गए थे। पुलिस का कहना है कि घर
में महिला को अकेली पाकर आरोपी ने या तो घर में लूटपाट करने का प्रयास किया होगा, जिसका महिला ने विरोध किया, तो उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं महिला से छेड़छाड करने की कोशिश तो नहीं की गई।

संदेह के आधार पर हो रही पूछताछ
गांव में महिला की हत्या किए जाने के बाद से लोगों में भय व्याप्त है। महिला की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए बमीठा थाना पुलिस जांच के लिए एफएसएल टीम की मदद ले रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या के मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

जांच की जा रही
ट्टबरेठी गांव में एक महिला की फावड़े से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। महिला की हत्या किसने की और किन वजहों से हत्या की गई इसकी जांच की जा रही है। संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। -प्रशांत मिश्रा, थाना प्रभारी, बमीठा

Created On :   29 Oct 2018 2:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story