दिवाली के पहले घर के चिराग को पाकर माता-पिता की भर आईं आंखें, अगवा हुआ था बेटा

a six year old boy met with his family after kidnapping from nagpur
दिवाली के पहले घर के चिराग को पाकर माता-पिता की भर आईं आंखें, अगवा हुआ था बेटा
दिवाली के पहले घर के चिराग को पाकर माता-पिता की भर आईं आंखें, अगवा हुआ था बेटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना पुलिस ने एक परिवार को उसके अपहृत 6 वर्षीय बेटे से मिलवाकर उसकी दिवाली खुशियों से भर दी है। घर के चिराग को सामने देखकर माता-पिता की आंखें छलछला उठीं। बालक धीरज कुमार फेकन महतो को कलमना पुलिस बिहार से ढूंढ़ कर ले आई है। पुलिस इस मामले में आरोपी शत्रुघ्न मलिक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। फरार मुख्य आरोपी मिथुन पासवान की तलाश जारी है। पासवान बालक को घुमाने के बहाने लेकर गया और वापस नहीं लौटा। वह अपहरण कर बिहार लेकर चला गया था। पासवान बालक के पिता का दोस्त था।

घुमाने के बहाने ले गया
पुलिस के अनुसार लक्ष्मीनगर कलमना निवासी धीरज कुमार फेकन महतो नामक बालक का एक माह पहले उसके पिता के दोस्त मिथुन पासवान ने अपहरण कर लिया था। वह कलमना में अपने माता-पिता के साथ रहता था। गत 27 सितंबर को धीरज घर के सामने खेल रहा था। इस दौरान मिथुन उसे घुमाने के बहाने लेकर गया और वापस नहीं लौटा। खोजबीन करने पर जब धीरज नहीं मिला, तो उसकी मां संगीता ने मामले की शिकायत कलमना थाने में की। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया। पुलिस ने जब मिथुन के मोबाइल का सीडीआर खंगाला, तो उसका लोकेशन बिहार के दरभंगा की तरफ मिला।  कलमना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक खुशाल तिजारे के मार्गदर्शन में सिपाही शेषकुमार पांडे, राजेंद्र यादव, उपेंद्र आकोटकर, किशोर देवांगन, मनीष बुरडे और आशीष बहाल ने मामले की जांच शुरू की। कलमना थाने का एक दल बिहार में उसकी तलाश में पहुंच गया। 

मोबाइल नंबर से पहुंची पुलिस
पुलिस को पता चला कि संगीता के मोबाइल पर बार-बार एक मोबाइल नंबर से फोन आ रहा है। पुलिस ने इस नंबर का पता निकाला, तो यह नंबर दीनदयाल श्रीरामदुलार मिश्रा  गोहानी, जिला सुल्तानपुर उत्तरप्रदेश निवासी का निकला। 

पुलिस ने दीनदयाल से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह ट्रक ड्रायवर है। एक मजदूर ने उसके मोबाइल फोन का उपयोग किया था। इस दौरान संगीता के मोबाइल पर दूसरे नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने संगीता से गाली-गलौज की। इस नए नंबर के बारे में पुलिस ने पता किया, तो वह नंबर बिहार राज्य के समस्तीपुर, हैसनपुर का निकला। पुलिस जब यहां पहुंची, तो उसे वहां के बाजार में धीरज एक मकान के सामने खड़ा दिखाई दिया। उस मकान के अंदर शत्रुघ्न राजेंद्र मलिक रहता था। 

माता-पिता के हवाले किया 
शत्रुघ्न ने पुलिस को बताया कि इस बच्चे को नागपुर से लाया गया है। पुलिस तुरंत शुत्रुघ्न को हिरासत में लेकर  बच्चे के साथ नागपुर पहुंची। शुक्रवार को पुलिस ने इस अपहृत बालक धीरज कुमार को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। दिवाली के समय अपने गायब बेटे को पाकर माता-पिता की खुशियां दोगुनी हो गईं। कलमना पुलिस इस मामले में फरार आरोपी मिथुन पासवान की तलाश कर रही है। शत्रुघ्न मलिक से पूछताछ जारी है।

Created On :   3 Nov 2018 5:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story