कृषि बीमा के जिला प्रतिनिधि को जड़ा तमाचा

A slap to the district representative of agricultural insurance
कृषि बीमा के जिला प्रतिनिधि को जड़ा तमाचा
अमरावती कृषि बीमा के जिला प्रतिनिधि को जड़ा तमाचा

डिजिटल डेस्क,अमरावती। किसान बीमा की रकम कई बार अनुरोध करने के बावजूद न देकर अधिकारी द्वारा टालमटोल किया जा रहा था। इस बात से आक्रोशित होकर शिवसेना के कार्यकर्ता तथा दर्यापुर के किसानों ने जिला कृषि बीमा कार्यालय में दस्तक देकर जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं तो जिला प्रतिनिधि काे तमाचा भी जड़ दिया। जानकारी के मुताबिक तुअर, मूंग, सोयाबीन आदि फसल को लेकर विगत वर्ष किसानों को बीमा के पैसे मिलने चाहिए थे। संबंधित कृषि बीमा विभाग द्वारा हमेशा टालमटोल कर रहा था। 7 माह से बीमा की भरपाई न देने के पश्चात शिवसेना द्वारा कई बार ज्ञापन सौंप अनुरोध किया गया। कृषि मंत्री ने भी अमरावती जिले के दौरे पर आकर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द बीमा की भरपाई देने की बात कही थी लेकिन किसी भी तरह का हल नहीं निकलने से बुधवार को कांग्रेस नगर स्थित जिला कृषि बीमा केंद्र पर दर्यापुर शिवसेना के कार्यकर्ता व किसानों ने दस्तक दी।  

Created On :   9 Jun 2022 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story