- Home
- /
- महाकुर्ला गांव के पास नाले में गिरा...
महाकुर्ला गांव के पास नाले में गिरा डीजल से भरा टैंकर

By - Bhaskar Hindi |26 Aug 2022 10:24 AM IST
चंद्रपुर महाकुर्ला गांव के पास नाले में गिरा डीजल से भरा टैंकर
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । तेज रेफ्तार एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा। हादसा गुरुवार की सुबह चंद्रपुर-घुग्घुस मार्ग समीप महाकुर्ला गांव में हुआ। इस घटना में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक का नाम संदीप यादव बताया गया। जानकारी के अनुसार चढ्ढा ट्रांसपोर्ट कंपनी का डीजल टैंकर डीजल लेकर चंद्रपुर-घुग्घुस मार्ग से तेज रफ्तार जा रहा था। ऐसे में अचानक वाहन चालक का संतुलन बिगड़ने से टैंकर सड़क पर पलट गया। इसके बाद वह सड़क समीप नाले में गिर गया। इस घटना में वाहन चालक गंभीर रूप से जख्मी होकर उसे उपचार के लिए चंद्रपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया।
Created On :   26 Aug 2022 3:53 PM IST
Next Story












