कलयुगी शिक्षक ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, आरोपी शिक्षक फरार

a teacher has made a student a victim of his lust in Satna district of MP
कलयुगी शिक्षक ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, आरोपी शिक्षक फरार
कलयुगी शिक्षक ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, आरोपी शिक्षक फरार

डिजिटल डेस्क, सतना। गुरू और शिष्य के रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला एक बार फिर सामने आया है। मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले का है। जहां एक कलयुगी शिक्षक ने एक छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले को दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है। वहीं घटना के बाद से ही आरोपी शिक्षक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक 15 वर्षीय किशोरी अपने चाचा के पास रहकर बीते 4 साल से पढ़ाई कर रही थी, जिसको पढ़ाने के दौरान शिक्षक आलोकमणि उर्फ मंटू 40 वर्ष की नियत बिगड़ गई। बीते 13 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह स्कूल पहुंची, तो कक्षा में जाने से पहले आरोपी ने जरूरी काम का बहाना कर बाइक पर बैठाया और चित्रकूट रोड पर जंगल में ले गया, जहां नशीला पदार्थ खिलाकर किशोरी के साथ ज्यादती कर डाली। मनमानी करने के बाद आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर वापस ला रहा था, तभी रास्ते में पीडि़ता के चाचा की नजर पड़ गई, जिसने रोककर पूछताछ की तो अद्र्धबेहोशी की हालत में आप बीती सुनाई, लेकिन तब लोकलाज के डर और पीडि़ता के माता-पिता के बाहर होने के चलते चाचा ने थाने में जानकारी नहीं दी।

माता-पिता ने दर्ज कराया मामला
गुरुवार को उनके आने पर सभी लोग पुलिस के पास पहुंचे, जहां बयान व मेडिकल परीक्षण के आधार पर आरोपी शिक्षक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 376(2)ख, 366ए,506 व पाक्सो एक्ट 2012 की धारा 3/4 के तहत कायमी कर ली। साथी आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू कर दी, जो 13 तारीख से ही गायब चल रहा है। इस मामले को दबाने के लिए पीडि़ता और उसके परिवार पर काफी दबाव बनाया जा रहा था।

डरी हुई है बच्ची
घटना के बाद से बच्ची डरी हुई है। पीडि़ता के परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाइ की जाए। आरोपी को फांसी की सजा हो, ताकि इस प्रकार की हरकत कोई न कर सके। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है, शीघ्र उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Created On :   20 Oct 2018 1:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story