नागपुर के पेंच व्याघ्र प्रकल्प में पहुंचा टिडि्डयों का दल

A team of locusts reached Nagpurs screw industry
नागपुर के पेंच व्याघ्र प्रकल्प में पहुंचा टिडि्डयों का दल
नागपुर के पेंच व्याघ्र प्रकल्प में पहुंचा टिडि्डयों का दल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। टिडि्डयों का दल विदर्भ के पेंच व्याघ्र प्रकल्प तक आ पहुंचा। व्याघ्र प्रकल्प के पश्चिम क्षेत्र स्थित कोलीतमारा से प्रवेश कर यह दल दोपहर बाद बोरबन, चोर बाहुली, सिलारी, पिपरिया क्षेत्र में पहुंचा। संरक्षित क्षेत्र होने के कारण कीटनाशक का इस्तेमाल तो नहीं हो सकता था, लेकिन भगाने की भी कोशिश नहीं की गई। मंगलवार की दोपहर में बारिश के बाद खुद-ब-खुद टिडि्डयों का दल मनसर की ओर निकल गया।  बाद में मुख्य वन संरक्षक ने निरीक्षण किया। ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से टिडि्डयों का दल विदर्भ में ही मंडरा रहा है जिससे यहां के किसान काफी चिंतित हैं।
 

Created On :   10 Jun 2020 8:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story