इजरायल-हमास तनाव बढ़ा: गाजा के दक्षिणी इलाके में हुई गोलीबारी, नेतन्याहू ने हमले के आदेश किए जारी

गाजा के दक्षिणी इलाके में हुई गोलीबारी, नेतन्याहू ने हमले के आदेश किए जारी
अमेरिका द्वारा किए गए युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप नेतन्याहू ने लगाया है। इजरायली पीएम कार्यलय ने एक बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि नेतन्याहू के सुरक्षा सलाहकारों के साथ बैठक हुई थी।

डिजिटल डेस्क, यरुशलम। इजरायल और हमास के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ते हुए नजर आ रहा है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को सेना को दोबारा से गाजा पट्टी पर भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही एक शक्तिशाली हमाल करने को भी कहा है। यह निर्णय ऐसे समय पर आया है, जब अमेरिका द्वारा किए गए युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप नेतन्याहू ने लगाया है। इजरायली पीएम कार्यलय ने एक बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि नेतन्याहू के सुरक्षा सलाहकारों के साथ बैठक हुई थी। इसके बाद यह फैसला लिया है।

दक्षिणी गाजा में हुई गोलीबारी

इजरायली सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि हमास ने दक्षिणी गाजा में गोलीबारी की है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने इस कार्यवाई के आदेश जारी किए हैं। यह विवाद तब बढ़ा, जब हमास ने एक बंधक के आंशिक अवशेष इजरायल को लौटाया था। जिसे इजरायल ने दो साल पहले ही गाजा से बरमाद किया था। जिसे नेतन्याहू के कार्यलय ने इस समझौते का उल्लंघन करार दिया है।

इजरायल का कड़ रुख

हमास ने बीते सोमवार को एक बयान में कहा था कि उसने इजरायल को 28 बंधकों में से 16 बंधक के शव लौटा चुका है। लेकिन इजरायल ने जब 16वें बंधक के शव की जांच की तो पाया कि यह अवशेष पहले बंधक है। इसके बाद ही इजरायली पीएम ने कड़ा रुख अपनाया है।

हमास ने जारी किया बयान

नेतन्याहू के इस आदेश के तुरंत बाद हमास के सशस्त्र संगठन अल-कसम ब्रिगेड्स ने अपने एक बयान में कहा कि वह मंगलवार शाम को तय किए गए बंधक के शव की प्रक्रिया को रद्द कर रहा है। क्योंकि इजरायल ने सीजफायर के नियमों को उल्लंघन किया है। और समूह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इजरायल हमले जारी रखता है तो इससे शवों की तलाशी और बरामदगी की प्रोसेस प्रभावित हो सकती है।

Created On :   29 Oct 2025 12:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story