- Home
- /
- 1 लाख के मोबाइल चुराने वाला आरोपी...
1 लाख के मोबाइल चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, 9 मोबाइल जब्त, मामला दर्ज कर लिया विवेचना में

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चुराये हुए 9 मोबाइल भी जप्त कर लिए हैं। मोबाइल की कीमती 1 लाख रुपए के लगभग बतायी जा रही है। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामले को दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है। पुलिस की माने तो आरोपी से पूछताछ के बाद और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि 20 अक्टूबर को सुमित कुमार आहूजा पिता राजकुमार आहूजा उम्र 27 वर्ष निवासी द्वारका नगर लालमाटी थाना घमापुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी कि उसकी दुकान रामपुर आजाद चौक में सनलाईट इलेक्ट्रनिक के नाम से पंजाब नेशनल बैंक के बाजू में है। हमेशा की तरह वह दिनांक 18 अक्बूबर को रात 9.30 बजे अपनी दुकान बन्द करके घर चला गया था, अगले दिन दशहरा पर्व के कारण दुकान बंद थी। 20 अक्टूबर को सुबह 11.00 बजे दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान के दरवाजे मे लगा कुंदा उखड़ा हुआ था, अंदर जाकर देखा तो शो-केश में रखे सैमसंग , आईटेल स्मार्ट पावर, वीवो, एवं अन्य कम्पनी के मोबाइल कीमती 1 लाख रूपये के गायब थे। रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी की पतासाजी कर उसकी गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ. संजीव उइके एवं अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) शिवेश सिंह बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक अर्जुन उइके के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना गोरखपुर के स्टाफ को लगाया गया।
पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर से जानकारी लगी कि यादव कालोनी निवासी मौसम अहिरवार सैमसंग कम्पनी के नये मोबाइल बहुत ही कम कीमत में बेचने की बात कर रहा है। मौसम अहिरवार को तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो 18 व 19 अक्टूबर की दरम्यिनी रात में आजाद चौक स्थित मोबाइल शॉप का कुंदा उखाड़कर विभिन्न कम्पनियों के 9 मोबाइल चुराना स्वीकार किया। मौसम अहिरवार की निशादेही पर चुराये हुये 9 मोबाइल टच स्क्रीन वाले कीमती लगभग 1 लाख रूपये के जप्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि मौसम अहिरवार पूर्व फरियादी की मोबाइल शॉप मे काम करता था, जिसे रूपये के लेन-देन के विवाद पर निकाल दिया गया था।
आरोपी की गिरफ्तारी एंव पूछताछ कर चुराये हुये मोबाइल बरामद करने में चौकी प्रभारी रामपुर उ.नि. हेमंत यादव, क्राईम ब्रांच के सउनि एल.पी.वर्मा, आरक्षक रामगोपाल, महेन्द्र पटैल राममिलन, दीपक एवं चौकी रामपुर के प्रधान आरक्षक रमेश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

Created On :   22 Oct 2018 5:02 PM IST