- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- A thief arrested with wife and two children from jabalpur railway station
दैनिक भास्कर हिंदी: बीवी और बच्चों के साथ मिलकर स्टेशन पर यात्रियों को लूटता था, जीआरपी ने पकड़ा तो 400 चोरियां कुबूल कीं

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने ऐसे परिवार को पकड़ने में सफलता पाई है, जिसमें परिवार का मुखिया अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ मिलकर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के साथ चिटलरी करता था। जीआरपी की हिरासत में आने के बाद आरोपियों ने 400 चोरियां करने की बात कुबूल की हैं। जीआरपी के थाना प्रभारी वाईपी मिश्रा ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला मनोज गुप्ता पिता बैजनाथ गुप्ता अपनी पत्नी पूजा और दो छोटे बच्चों के साथ पिछले चार साल से मुख्य रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के साथ धोखाधड़ी करने का खेल खेल रहा था।
पूछताछ में पता चला कि मनोज बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों से दोस्ती कर लेता था और अपनी पत्नी के साथ बैग लेकर उनके साथ यह कहकर बैठ जाता था कि वो भी बिहार जा रहा है। उसके बाद मनोज किसी भी यात्री को अपनी पत्नी के साथ बिठाकर उसकी टिकट लाने की मदद करने का ढोंग करता था और पैसे लेकर चंपत हो जाता था। वहीं धोखाधड़ी का शिकार यात्री यह सोचकर मनोज की पत्नी के साथ बैठा रहता था कि मनोज अभी टिकट लेकर आता होगा।
सुनियोजित योजना के तहत मनोज की पत्नी कोई भी बहाना बनाकर गायब हो जाती थी और पीडि़त यात्री पैसा और सामान खो बैठता था।
मनोज की हरकतों के बारे में जीआरपी को लगातार शिकायतें मिल रही थी और इसी के आधार पर जीआरपी की टीम ने शनिवार को घेराबंदी कर मनोज को उसके परिवार सहित पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में मनोज ने 400 चोरियां करना स्वीकार किया है। उसके पास से 5 मोबाइल, 12000 रुपए नकद, इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री के साथ कुछ दस्तावेज मिले हैं। जीआरपी ने दोनों को मुलजिम बनाया है।
संदिग्धों से पूछताछ करने कटनी पहुंची जीआरपी
कटनी के लॉज में पकड़े गए 8 संदिग्ध लोगों स पूछताछ करने के लिए जीआरपी की टीम कटनी पहुंची है। सूत्रों का कहना है िक कटनी जीआरपी ने कई लॉज में दबिश देकर 8 युवकों को हिरासत में लिया है। इनके पास से एक पिस्टल और 2 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। कटनी जीआरपी थाने के प्रभारी डीपी चढ़ार ने इसकी जानकारी एसआरपी विनीत जैन को दी थी। जिनके निर्देश पर जबलपुर जीआरपी की टीम कटनी पहुंची। कहा जा रहा है कि ट्रेनों में हुई लूट और चोरियों के मामले में संदिग्ध युवकों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद जीआरपी कर रही है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चा चोरी गैंग का सुराग तलाश करने आई दिल्ली GRP बैरंग लौटी
दैनिक भास्कर हिंदी: एक ऑटो से 21 चोरियां : महिला आराेपी सवारी बनकर बैठती थीं और मौका पाकर माल कर देती थीं साफ
दैनिक भास्कर हिंदी: इलाज के लिए कैंसर के मरीज ने की 22 घरों में चोरी, पकड़ाया तो किया खुलासा
दैनिक भास्कर हिंदी: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार, 16 बाइक बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: मॉब लिंचिंग : बच्चा चोर के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर औरत को उतारा मौत के घाट