- Home
- /
- माता-पिता के सामने मासूम को ट्रक ने...
माता-पिता के सामने मासूम को ट्रक ने कुचला, मौत

डिजिटल डेस्क, लवकुशनगर। यहां 3 वर्षीय मासूम को उसके माता पिता के सामने एक ट्रक ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना इतनी भयानक थी कि इसे देखने वालों के दिल दहल गए।
मां के हाथ से फिसल गया था बालक
घटना के संबंध में बताया गया है कि उत्तरप्रदेश के श्रीनगर से कटहरा जा रहे अहिरवार दंपत्ति के साथ जो घटना हुई वह सभी के दिलो को झकझोर देने वाली हुई शनिवार की शाम श्रीनगर से अपने पति के साथ मायके आ रही मिथला अहिरवार के बेटे की ट्रक में दब जाने से मौत हो गई यह घटना माता पिता की आंखों के सामने हुई जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम मिथला अहिरवार अपने पति अमर अहिरवार के साथ अपनी ससुराल श्रीनगर से कटहरा बाइक से आ रही थी। गांव के पास ट्रक क्र मांक एमपी19 एच ए 8797 को अपनी बाइक से क्रास किया।
अमर अहिरवार ट्रक को क्रास कर थोड़ी ही आगे गढ़ा था कि तभी उसका तीन वर्षीय बेटा समर अपनी मा के हाथों से छूटकर गिर गया। बच्चे की माँ $कुछ समझ पाती कि इसके पहले समर पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। घटना शनिवार की रात 7:30 बजे की है घटना के समय मौजूद लोगो ने घायल समर को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर ले आये लेकिन अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने समर को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कटहरा गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
पुलिस ने दो जुए के फड़ पर छापामार कार्यवाही की
लवकुशनगर थाना पुलिस ने दो जुए के फड़ों पर छापामार कार्रवाई करते हुए एक जगह से 4 और दूसरे फड़ से 7 जुआरियों को पकड़कर उनसे नगद राशि जप्त करने की कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी के डी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सुबह नगर के बनाफर मुहाल में जुआ के फड़ पर कार्यवाही करते हुए 4 जुआरियों को पकड़ा इसी तरह शनिवार को देर शाम चौरासिया मुहाल में एक और जुए के फड़ पर छापामार कार्यवाही करते हुए 7 जुआरियो को पकड़ा। इन दोनों स्थानो से पुलिस ने 11 जुआरियो से 14700 की नगद राशि जप्त की है। थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
Created On :   9 Dec 2018 5:09 PM IST