इमारत की छत से गिरने  से तीन साल के बच्चे की मौत

A Three years boy dies after roof collapse in Mumbai Maharashtra
इमारत की छत से गिरने  से तीन साल के बच्चे की मौत
इमारत की छत से गिरने  से तीन साल के बच्चे की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में एक इमारत की छत गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि 60 वर्षीय उसकी दादी घायल हो गई। हादसा रविवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब हुआ। इसी तरह के एक और मामले में मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड इलाके में भी एक इमारत का हिस्सा गिरने से 17 वर्षीय युवक घायल हो गया। उल्हासनगर के पवईनाका में स्थित अंबिका सागर नाम की 25 साल पुरानी इमारत में हादसा हुआ। इमारत की पांचवीं मंजिली की छत चौथी मंजिल पर आ गिरी। मलबे की चपेट में आने से नीरज सातपुते नाम के बच्चे की मौत हो गई जबकि उसकी दादी पंचशीलाबाई बुरी तरह जख्मी हो गईं। हादसे के बाद प्रशासन ने एहतियातन इमारत में स्थित सभी 25 फ्लैट खाली करा लिए हैं। हादसे का शिकार हुई इमारत खतरनाक इमारतों की सूची में शामिल नहीं थी। उल्हासनगर में 90 के दशक में बनी सैकड़ों ऐसी इमारतें हैं जो लोगों की जान के लिए खतरा बन सकतीं हैं। ऊपरी मंजिल निचे स्थित फ्लैट पर गिरने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं।

खाली इमारत का हिस्सा गिरा, युवक जख्मी

मुंबई के सैडहर्स्ट रोड इलाके में शौकत अली मार्ग पर स्थित नंदविलास नाम की चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर गया। इसकी चपेट में आने से नूर मोहम्मद अलिशकर नाम का एक 17 वर्षीय युवक जख्मी हो गया। इमारत पहले ही खाली कराई जा चुकी है। हादसा सुबह चार बजे के करीब हुआ। जख्मी युवक को इलाज के लिए जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

 

 

Created On :   29 July 2019 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story