ब्रेकअप से बौखलाया युवक, साथी डॉक्टर युवती पर तानी रिवाल्वर

A trainee doctor Outraged from breakup, standing gun on colleague
ब्रेकअप से बौखलाया युवक, साथी डॉक्टर युवती पर तानी रिवाल्वर
ब्रेकअप से बौखलाया युवक, साथी डॉक्टर युवती पर तानी रिवाल्वर
हाईलाइट
  • कार रोककर महिला डॉक्टर से की मारपीट
  • नागपुर के बजाज नगर थाने का है मामला
  • युवती की आरोपी से हो गई थी करीबी दोस्ती

डिजिटल डेस्क, नागपुर। युवती से ब्रेकअप होने से बौखलाए एक प्रशिक्षु डॉक्टर ने युवती की कार रोकी और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद युवक ने मोबाइल छीनने की कोशिश भी की। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने उस पर रिवाल्वर तान दी। मामला बजाज नगर थाने का है। आरोपी विनय भांगे का प्रतापनगर में भांगे लॉन है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबार से भी जुड़ा है। उसकी युवती से पहले से जान-पहचान है। हिंगना के लता मंगेशकर अस्पताल से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही इस युवती से विनय की करीबी दोस्ती हो गई थी।

 

जबर्दस्ती रोकी कार
पुलिस सूत्राें के अनुसार सितंबर 2018 से 5 नवंबर 2018 के दरमियान 25 वर्षीय युवती से विनय पुरुषोत्तम भांगे (25) त्रिमूर्ति नगर निवासी की दोस्ती हुई। पश्चात किसी बात को लेकर दोनों में ब्रेकअप हो गया। इससे बौखलाए आरोपी विनय ने अपनी कार से युवती की कार का पीछा कर 5 नवंबर को उसकी कार को ऑरेंज सिटी अस्पताल चौक खामला रोड के पास रोका और कार का जबरन दरवाजा खोलकर उसमें बैठ गया। उसने युवती के हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। युवती ने जब विनय की इस हरकत का प्रतिकार किया तो उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और उस पर रिवाल्वर तान कर जान से मारने की धमकी देने लगा। युवती का आरोप है कि विनय ने इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट खाेलकर उसमें उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें डालकर उसे सहयोगियों और परिचितों के मोबाइल पर वायरल कर उसकी बदनामी की। इस प्रकरण में पीड़ित युवती की शिकायत पर बजाजनगर पुलिस ने आरोपी विनय भांगे के खिलाफ धारा 354 (अ), (1) (ड)(2), 341, 323, 504, 506 (ब) व सह धारा 66, 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

 

दोस्तों के साथ अकारण मारपीट
बिना कारण ही दो युवकों को आरोपियों ने रास्ते में रोका और उनके साथ मारपीट की। हुड़केश्वर पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उदय नगर निवासी प्रतीक प्रकाशराव सपाटे (26) दिवाली के दिन अपने मित्र के साथ दोपहिया वाहन क्र.-एम.एच.-31-सी.यू.-9008 पर जा रहे थे।  इस दौरान हुड़केश्वर क्षेत्र के जंबूदीप नगर में भूपेंद्र जनरल स्टोर्स के पास आरोपी निलेश, बादल ने अपने 7-8 साथियों के साथ बिना कारण प्रतीक और उसके दोस्त को रोका और प्रतीक और उसके दोस्त से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। प्रतीक ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके सिर पर पत्थर से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आरोपियों ने उसकी दोपहिया वाहन की तोड़फोड कर नुकसान कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। प्रतीक ने हुड़केश्वर थाने में आरोपी निलेश, बादल और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Created On :   9 Nov 2018 1:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story