- Home
- /
- सड़क किनारे जाकर पलट गया प्याज से...
सड़क किनारे जाकर पलट गया प्याज से लदा ट्रक

डिजिटल डेस्क, नांदगांव खंडेश्वर(अमरावती)। प्याज से लदा ट्रक नागपुर महामार्ग से होते गुवाहाटी की ओर जा रहा था। लेकिन महामार्ग पर बने गड्ढों से ट्रक का संतुलन बिगड़ने से ट्रक सड़क किनारे जाकर पलट गया। जहां इस सड़क हादसे में वाहन चालक की जान बाल-बाल बची। जानकारी के मुताबिक नाशिक से गुवाहाटी जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 19/एचए 4937 यह ट्रक शिंगणापुर से पिंपरी गांव होकर अमरावती नागपुर औरंगाबाद हाइवे से जा रहा था। लेकिन इस बीच सड़क पर विशाल खड्डे रहने से रात 3 बजे के दौरान जैसे ही ट्रक उन गड्ढों से गुजरा तब चालक का संतुलन बिगडा और ट्रक सड़क किनारे जाकर पलटी खा गया। ट्रक में भरा प्याज का सारा माल बाजू के खेत में जा गिरा। तभी ट्रक में सवार चालक और क्लिनर को मामूली चोट आई। लेकिन उनकी जान बाल बाल बची। इसकी जानकारी नांदगांव खंडेश्वर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहंुच घटनास्थल का पंचनामा कर जांच शुरु की है।
Created On :   15 Oct 2022 6:16 PM IST