- Home
- /
- झोलाछाप डॉक्टर ने ले ली महिला की...
झोलाछाप डॉक्टर ने ले ली महिला की जान, इंजेक्शन लगाते ही महिला मौत, परिजनों ने किया हंगामा

डिजिटल डेस्क, छतरपुर/हरपालपुर। निजी क्लीनिक में बुखार का इलाज कराने पहुंची एक महिला की इंजेक्शन लगाते ही मौत हो गई। महिला की मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने चिकित्सक पर गलत इलाज करने और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया। हरपालपुर के कपास मिल स्थित त्रिपाठी क्लीनिक में हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने मामले को शांत कराया और महिला की मौत के कारणों की जांच कराने का भरोसा दिलाया। महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने क्लीनिक के सामने ही जम कर हंगामा किया, जो करीब पांच घंटे तक चला। महिला गोपी अनुरागी के परिजनों का साफ कहना है कि डॉक्टर द्वारा गलत इलाज किए जाने की वजह से महिला की मौत हुई है। विरोध प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पांच घंटे तक चला हंगामा
महिला की मौत के बाद क्लीनिक के सामने करीब पांच घंटे तक हंगामा चलता रहा। जिस किसी ने भी डॉक्टर द्वारा गलत इलाज किए जाने की बात सुनी, वह मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों के समर्थन में आ गया। लोगों का भी यही कहना है कि हरपालपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर झोलाछाप डॉक्टर सक्रीय हैं और गलत इलाज कर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। क्लीनिक में हंगामा की सूचना मिलने के बाद कई झोलाछाप डॉक्टर अपनी क्लीनिक बंद कर
भाग खड़े हुए हैं।
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक-8 निवासी गोपी अनुरागी 40 वर्ष पति शिवराम अनुरागी मंगलवार की सुबह करीब 8.00 बजे त्रिपाठी क्लीनिक में बुखार का इलाज कराने के लिए आने परिजनों के साथ पहुंची। जहां पर डॉ.रमेशचंद्र त्रिपाठी ने महिला का इलाज किया और बोतल लगा दिया। उसके बाद महिला को डॉ. त्रिपाठी ने इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही महिला की हालत बिगडऩे लगी और थोड़ी देर में ही महिला का शरीर ठंडा पड़ गया। महिला की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने डॉक्टर को बुलाया, लेकिन चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
Created On :   24 Oct 2018 1:21 PM IST