मक्का परिवहन कर रहे ट्रक ने महिला को कुचला, मार्केट करने परासिया आई थी महिला

A woman died from makkah loaded truck collision in chhindwara
मक्का परिवहन कर रहे ट्रक ने महिला को कुचला, मार्केट करने परासिया आई थी महिला
मक्का परिवहन कर रहे ट्रक ने महिला को कुचला, मार्केट करने परासिया आई थी महिला

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। दीघावानी हनुमान टोला वार्ड क्रमांक- 12 निवासी किराना व्यवसायी नसीम मंसूरी की पत्नी 50 वर्षीय अजीमा मंसूरी की लगभग 11.30 बजे एक ट्रक ने ऐंसी टक्कर मारी कि उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। छिंदवाड़ा कृषि मंडी से मक्का के बोरे लेकर परासिया आए ट्रक क्रमांक- एमपी- 28/एच, 1233 में कंडेक्टर साइड के पिछले पहिए में दबने से महिला का सिर कुचलने से यह घटना हुई। श्हर में घटनाओं का सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि एक अन्य वाक्ये में ट्रक पलट जाने से उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
हादसे के बाद भीड़ जुट गई। वहीं ट्रक लेकर ड्राइवर रेलवे मालगोदाम की ओर भाग गया था। जिसे पुलिस ने वहां से दबोच लिया। अजीमा मंसूरी नीले रंग की स्कूटी से अपनी देवरानी विलकिप और उसकी बेटी 10 वर्षीय ताहिना मंसूरी के साथ परासिया मार्केट आई थी। मृतिका का एक पुत्र वेकोलि में पदस्थ है, वहीं एक पुत्री पढा़ई कर रही है। टीआई ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक को सुरक्षा थाना परिसर में खड़ा करवाया गया, वहीं ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव को पोस्ट मार्डम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
ओबी डम्प करने जा रहा प्राइमा वाहन पलटा, ड्रायवर गंभीर- सेठिया ओपन कास्ट के समीप पेंचनदी पुल के पास ओबी डम्प करने जा रहा प्राइमा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर 35 वर्षीय मुबारिक के दोनों पैरों और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई है। घायल को उपचार के लिए छिंदवाड़ा के निजी हास्पिटल में भेजा गया, जहां से उसे नागपुर हास्पिटल रिफर कर दिया गया। हादसा सुबह लगभग 10 बजे के दर्मियान हुआ। उस दौरान मुबारिक हाइमा वाहन में ओबी भरकर डम्पिंग यार्ड की ओर जा रहा था। हादसा होने पर वेकोलि स्टाफ और ठेकेदारी कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए और घायल ड्राइवर को उपचार के लिए भिजवाकर प्राइमा वाहन को घटना स्थल से हटा दिया गया।

 

Created On :   23 March 2018 4:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story