- Home
- /
- फेसबुक पर दोस्ती, फिर होने लगी...
फेसबुक पर दोस्ती, फिर होने लगी बातें, मिलने पर किया गलत काम, थाने पहुंची महिला

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पहले फेसबुक पर दोस्ती की, फिर धीरे-धीरे बातों का सिलसिला आगे बढ़ा। दोनों घंटों फोन पर बातें करने लगे। इसी बीच महिला को युवक ने मिलने बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अपने साथ हुए गलत काम की शिकायत महिला ने पनागर थाना में की है। महिला का आरोप है कि युवक ने उसकी अश्लील फोटो खींच ली है, जिसे वह सार्वजनिक करने की बात कहकर ब्लैकमैल कर रहा है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले को दर्ज करते हुए जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक 22 अक्टूबर को 34 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 1 वर्ष पूर्व फेसबुक पर ब्रजेश अग्रवाल की फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी थी, जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया था। उसके बाद से ही ब्रजेश से फोन व मैसेज के जरिये बात होने लगी थी। 7, 8 माह पहले ब्रजेश अग्रवाल ने उसे पनागर बुलाया। ब्रजेश उसे ग्राम झुरझुरू के एक प्लाट में ले गया एवं जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाए। इसके बाद से कई बार उसे पनागर बुलाकर ब्रजेश उसके साथ गलत काम करता रहा। 4 अक्टूबर को ब्रजेश उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गया एवं उसके साथ गलत काम किया तथा उसकी अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमैल करने लगा। रिपोर्ट करने पर फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट कर बदनाम करने की धमकी दी, लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
दोस्त ही निकले रामकेश के हत्यारे, आरोपी पुलिस हिरासत में
वहीं बरेला थाना अंतर्गत उमरिया गांव में सिर पर पत्थर पटककर की गई रामकेश की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। रामकेश की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही दो दोस्तों ने की थी। शराब के नशे में पहले तो तीनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान गाली गलौज, हुई फिर दोनों आरोपियों ने रामकेश के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी।
बरेला पुलिस ने बताया कि रामकेश की हत्या उसके दो दोस्त मुन्ना पटेल व राजू ठाकुर ने की थी। दोनों ने वारदात की रात को जमकर शराब पी। जब तीनों घर जाने लगे तभी रामकेश ने राजू व मुन्ना के साथ गाली गलौज शुरू कर दी, जिसके बाद रामकेश के साथ हाथापाई भी हुई। इसी बीच दोनों आरोपियों ने रामकेश के सिर पर पत्थर पटक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे। पुलिस का कहना है कि तीनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था, उसकी पूछताछ की जा रही है।
Created On :   23 Oct 2018 4:26 PM IST