मायके वालों का आरोप, ससुरालवालों ने विवाहिता को पिलाया एसिड, मौत

A woman was died due to forcefully drunk Acid by family members
मायके वालों का आरोप, ससुरालवालों ने विवाहिता को पिलाया एसिड, मौत
मायके वालों का आरोप, ससुरालवालों ने विवाहिता को पिलाया एसिड, मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सक्करदरा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई है। विवाहिता के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने पिटाई कर उसे एसिड पिलाया है, जिससे उसकी मौत हुई है। मामले को लेकर सोमवार को कुछ समय के लिए तनाव का माहौल रहा। थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामले दर्ज किया गया है। मृतका शिरीननाज शकील पठान (27) आशीर्वाद नगर निवासी थी। करीब दो वर्ष पहले उसकी शादी पेशे से मोटर मैकेनिक शकील से हुई थी।

बच्ची को लेकर हुआ विवाद
रविवार की शाम को शिरीननाज का ससुर फरीफ खान पठान साइकिल से शिरीननाज की एक वर्ष की बच्ची उमेरानाज को घुमाने ले गया था। इस दौरान बीच रास्ते में मासूम उमेरानाज साइकिल से गिर गई। उसे मामूली चोट भी आई थी। घर आने पर शिरीननाज ने बच्ची को लगी चोट के बारे में ससुर से पूछा। इस बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। विवाद के तूल पकड़ने पर शिरीननाज की उसके पति शकील ने पिटाई कर दी।

पति के चंगुल से बच कर शिरीननाज ऊपरी माले पर गई और पिता मोहम्मद राजिक यूसुफ खान (52) श्रीनगर नागपुर निवासी को घटना की फोन पर जानकारी दी, मगर पिता ने शिरीननाज की बातों को सामान्य तौर पर लिया। जबकि हकीकत यह थी कि घरेलू बातों को लेकर अक्सर वाद-विवाद और शिरीननाज की पिटाई होती थी। हालांकि इसके बारे में शिरीननाज ने कभी अपने पिता को नहीं बताया था। वैसे किसी न किसी माध्यम से इसकी जानकारी उनके कानों तक पहुंच गई थी। शिरीननाज जब उनसे बात कर रही थी तो उन्हें नही पता था कि वे अपनी पुत्री शिरीननाज से आखिरी बार बातें कर रहे हैं।

फोन पर दी जानकारी
सोमवार की सुबह शकील ने राजिक को फोन कर बताया कि शिरीननाज की हालत नाजुक बनी हुई है और वह अस्पताल में भर्ती है। जब तक राजिक और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचते, तब तक शिरीननाज की मौत हो चुकी थी, जबकि उन्हें यह बताया गया था कि शिरीननाज ठीक है और उसका उपचार जारी है। घटित मामले को लेकर राजिक ने बताया है कि शिरीननाज का पति और ससुराल के अन्य लोगों ने पिटाई के बाद शिरीननाज को शौचालय साफ करने का एसिड पिलाया है, जिससे उसकी मौत हुई है।

मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला और कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। शिरीननाज के पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत की है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी के भी खिलाफ मामले दर्ज नहीं हुआ था। शिरीननाज की मौत को आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया था।

 

Created On :   29 May 2018 4:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story