- Home
- /
- ठाकरे भाइयों को साथ लाने के लिए...
ठाकरे भाइयों को साथ लाने के लिए टॉवर पर चढ़ गया युवक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चचेरे भाइयों मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को एक करने की अब तक की सारी कोशिशें नाकाम रहीं हैं, लेकिन कुछ लोग अब भी चाहते हैं कि दोनों एक हो जाएं। यवतमाल का एक युवक दोनों भाइयों के एक साथ आने की मांग करते हुए दादर इलाके में बने पुल के टॉवर पर चढ़ गया। एक घंटे से ज्यादा चले तमाशे के बाद आखिरकार पुलिस और दमकल उसे नीचे उतारने में कामयाब रहे। पुलिस फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।
युवक का नाम शाम गायकवाड है। वह यवतमाल जिले के दिग्रस तालुका में स्थित ईसापुर गांव का रहने वाला है। युवक ने अपनी मांग की पर्चियां भी बांटी। जिसके मुताबिक वह शिवसेना कार्यकर्ता है और चाहता है कि महाराष्ट्र के हित में दोनों नेता एक साथ आ जाएं। गायकवाड के मुताबिक गांव से आकर उसने दादर में दोनों नेताओं को एक करने के लिए उपवास भी किया। रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब दादर टीटी पुल पर स्थित टॉवर पर चढ़कर नारेबाजी करते गायकवाड पर लोगों का ध्यान गया।
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस और दमकल को दी गई। पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन गायकवाड पुल से छलांग लगाने की धमकी देता रहा। दमकल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर सीढ़ियां लगाई और गायकवाड तक पहुंचकर उसे नीचे उतारा। इसके बाद माटुंगा पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। सूत्रों के मुताबिक युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
Created On :   28 May 2018 3:00 PM IST