बंद बोरी में मिला युवक का शव, हत्या कर पुलिया के नीचे फेंका शव

A young mans body was found in the sack under the bridge
बंद बोरी में मिला युवक का शव, हत्या कर पुलिया के नीचे फेंका शव
बंद बोरी में मिला युवक का शव, हत्या कर पुलिया के नीचे फेंका शव

डिजिटल डेस्क, सतना। अमदरा के सभागंज बाइपस में पुलिया के नीचे एक युवक का शव बोरी में बंद मिला। हत्या करके कातिलों ने शव को फेंक दिया था । लोगों ने बोरे में बंद शव देखा, तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली है । पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। मृतक का चेहरा हत्यारों ने इस कदर खराब कर दिया है कि उसकी पहचान नहीं हो पा रही है।

नहीं हो पा रही पहचान
अमदरा के सभागंज बाइपास में पुलिया के 35 से 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि लाश को दो शाल, दो कम्बल और पालीथिन में बांधकर सीमेंट की बोरी में डालकर चार पहिया वाहन से लाया गया और पुलिया के नीचे फेंक दिया गया। मृतक के हाथ में तीन अंगुठी और कलाई पर  पीले रंग का चूडा पहने है, मृतक स्वेटर , स्लेटी कलर का पैंट और सफेद रंग का बेल्ट भी मिला। बाल छोटे, मूंछें बड़ी हैं पर कपड़ों के साथ अंडरवियर नहीं पहने था।

गमछे से बंधे हैं हाथ
मृतक के दोनों हाथ गमछे से पीछे की तरफ बंधे हैं। हत्यारों ने पहचान छिपाने के लिए चेहरा बिगाड़ दिया है, तो मोबाइल समेत परिचय पत्र भी गायब कर दिये हैं। पुलिस की मानें तो शुक्रवार-शनिवार रात बाहर से शव को लाकर फेंका गया पर तब किसी को संदेह नहीं हुआ, सभी मान रहे थे कि कोई शराबी पड़ा है, लेकिन जब बदबू आने लगी तब संदेह हुआ तो शनिवार  शाम को डायल पर खबर दी गई। तकरीबन साढ़े 5 बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जाकर जांच शुरू की और रात भर निगरानी करते रहे।

फारेंसिक अधिकारी पहुंचे
रविवार सुबह टीआई शंखधर द्विवेदी और फारेंसिक अधिकारी डा महेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर मुआयना  किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। भौतिक साक्ष्य जुटाने के साथ ही हाथों की उंगलियों के निशान लेकर बायोमेट्रिक मशीन के जरिए आधार कार्ड निकाल कर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

जेब में मिले रुपए
युवक के पैंट की जेब से रुपए भी मिले हैं। तलाशी लेने पर 500 के 5 पचास का 1,बीस के 3 और दस के 5 नोट बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि हत्या लूट के इरादे से नहीं की गई। पुलिस ने सतना के सभी थानों के अलावा पन्ना, सीधी,रीवा,कटनी,उमरिया की पुलिस को मृतक की फोटो और जानकारी देकर शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।

Created On :   6 Jan 2019 5:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story