- Home
- /
- वोटर लिस्ट से आधार को जोड़ने की...
वोटर लिस्ट से आधार को जोड़ने की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वोटर लिस्ट से आधार नंबर जोड़ने के अभियान की शुरुआत 1 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से हुई। जिला प्रशासन के पास आए गडकरी व फडणवीस के आवेदनों को जिलाधीश आर. विमला ने स्वीकारा। नागरिकों को इस अभियान में शामिल होने का आह्वान जिलाधीश की ओर से किया गया है।
आधार से जोड़ना ऐच्छिक है
केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी की पत्नी कांचन गडकरी व परिवार के सदस्य आैर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधायक प्रवीण दटके, िवधायक अनिल सोले ने नमूना 6 बी आवेदन भरकर जिलाधीश को पेश किया। इस अभियान की पूरे नागपुर जिले में शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य वोटर का एक से ज्यादा जगह नाम होने की गलत परंपरा को खत्म करना है। वोटर लिस्ट को आधार से जोड़ना ऐच्छिक है। इस दौरान प्रभारी उपजिला निर्वाचन अधिकारी राहुल सारंग, वोटर पंजीयन अधिकारी हेमा बडे, सहायक वोटर पंजीयन अधिकारी चैताली सावंत उपस्थित थे।
Created On :   2 Aug 2022 7:41 PM IST