- Home
- /
- आदित्य ठाकरे आज करेंगे अकोला,...
आदित्य ठाकरे आज करेंगे अकोला, बुलढाणा और औरंगाबाद में किसानों से संवाद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक आदित्य ठाकरे किसानों से संवाद के लिए सोमवार, 7 नवंबर को तीन जिलों का दौरा करेंगे। आदित्य अकोला के बालापुर, बुलढाणा के मेहकर और औरंगाबाद के सिल्लोड में किसानों से मिलेंगे। समझा जा रहा है कि वे इस दौरे में अतिवृष्टि से फसलों का हुए नुकसान के लिए किसानों को मदद न मिलने को लेकर शिंदे सरकार को घेरेंगे। पूर्व मंत्री आदित्य अकोला के बालापुर में सुबह 11.30 बजे किसानों से संवाद साधेंगे। बालापुर शिवसेना के (उद्धव ठाकरे) विधायक नितीन देशमुख का निर्वाचन क्षेत्र है। शिवसेना में हुए बगावत के समय देशमुख भी सूरत में गए थे। हालांकि बाद में उन्होंने असम के गुवाहाटी से लौटकर उद्धव ठाकरे को समर्थन दिया था। आदित्य शिवसेना के शिंदे गुट के बुलढाणा की मेहकर सीट से विधायक संजय रायमुलकर के निर्वाचन क्षेत्र में दोपहर 2 बजे किसानों से मुलाकात करने पहुचेंगे। वे इसी निर्वाचन क्षेत्र में शाम 4 बजे किसानों से मिलेंगे। इसके बाद आदित्य शाम 6 बजे औरंगाबाद के सिल्लोड में किसानों से संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। सिल्लोड शिवसेना के शिंदे गुट के विधायक तथा प्रदेश के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार का निर्वाचन क्षेत्र है। आदित्य सत्तार के बगावत के बाद पहले भी सिल्लोड में एक सभा को संबोधित कर चुके हैं।
Created On :   6 Nov 2022 6:24 PM IST