प्रमोशन में आरक्षक की मांग, 16 जुलाई को अजाक्स की चेतावनी रैली

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
प्रमोशन में आरक्षक की मांग, 16 जुलाई को अजाक्स की चेतावनी रैली

डिजिटल डेस्क,भोपाल। प्रमोशन में आरक्षण की मांग को लेकर मप्र अनूसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) 16 जुलाई को प्रदेश भर में चेतावनी रैली निकालेगा। वहीं 6 अगस्त को विशाल धरना दिया जायेगा। अजाक्स ने पत्रकार वार्ता कर शासन को साफतौर पर चेतावनी दी है कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पदोन्नति में आरक्षण को लेकर की गई घोषणा को लागू नहीं किया गया तो संगठन एक बार फिर से सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जायेगा।

संघ के प्रांतीय महासचिव इजी. एसएल सूर्यवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पदोन्नति में आरक्षण के लिए नए नियम बनाने तथा बैकलॉग के पदों को भरने के लिए घोषणा की थी। बावजूद इसके ब्यूरोकेट्स के अड़ियल रवैए के कारण उनकी घोषणा का अब तक पालन नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री तो अजाक्स के साथ है लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग सहित अन्य विभाग अडंगा लगा रहे है। इन परिस्थितियों के चलते अब तक नए नियम नहीं बनाए जा सके। इसके परिणामस्वरूप हजारों अधिकारी-कर्मचारी प्रमोशन का लाभ लिए बिना ही सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं।

प्रांतीय महासचिव ने बताया कि संगठन आगामी 16 जुलाई को प्रमोशन में आरक्षण को लेकर प्रदेशभर में रैलियां निकालेगा। इसके बाद 6 अगस्त को राजधानी भोपाल में विशाल धरना दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अजाक्स के सभी जिला अध्यक्षों तथा संभाग अध्यक्षों सहित प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। सूर्यवंशी ने बताया कि यदि इसके बाद भी संगठन की मांगों का स्वीकार नहीं किया गया तो अजाक्स एक बार पुन: अपनी ताकत दिखाने के लिए मजबूर होगा तथा उसकी पूरी जिम्मेदारी मप्र शासन की होगी।

क्या हैं मांगें ?

संगठन की प्रमुख मांगों में प्रमोशन में आरक्षण हर हाल में जारी रखने तथा इसके लिए नियमों में बदलाव करना, किसी भी स्थिति में डिमोशन की स्थिति न बने यह सुनिश्चित करना, बैकलाग पदों की पूर्ती अतिशीघ्र करना, एक से पीजी तक निशुल्क शिक्षा एससी एवं एसटी के बच्चों को देना, बैकलॉग पदों की पूर्ती के लिए हर तीन माह में इसकी समीक्षा करना, नियमित नियुक्ति के अलावा संविदा एवं दूसरी तरह तरह की सभी नियुक्तियों पर भी आरक्षण लागू करना एंव आदिवासियों को पट्टे युद्ध स्तर पर देना, एससी एसटी के लोग गांव में शहर में जिस जमीन में रहते हैं वहीं पट्टे देना प्रमुख है।

Created On :   10 July 2017 10:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story