- Home
- /
- बजट बिगाड़ रहे बिजली के बिल, विरोध...
बजट बिगाड़ रहे बिजली के बिल, विरोध में भरी हुंकार, AAP ने किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क बालाघाट । बजट बिगाड़ रहें विद्युत बिल के विरोध मेें यहां आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हुंकार भरते हुए प्रदर्शन किया गया। यहां बस स्टैंड पर आम आदमी पार्टी की चुनावी चेतावनी रैली एवं आमसभा आयोजित की गई थी। इस दौरान बिजली, किसानों की समस्याओं के खिलाफ आप द्वारा जमकर हल्ला बोला गया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन सचिव जबलपुर जोन के प्रभारी डॉ मुकेश जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन सचिव डॉ मुकेश जायसवाल ने जिले के जनप्रतिनिधियों को लांजी पिछड़ेपन का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों का शोषण चरम सीमा पर है। रोजाना 5 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, भावान्तर योजना में लगातार अनियमितताए चल रही हैं। सरकार भावान्तर योजना का लाभ किसानों को पहुंचाने की बजाए सरकार की नाकामी छुपाने की योजना बना रही है।
महंगी बिजली के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई
उन्होंने कहा हम मंहगी बिजली के खिलाफ लगातार लड़ते रहेंगे उसके लिए हमें चाहे 17 महीने तक जेल में रहना पड़े। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार किसी से छुपा नहीं है। कोई काम बिना पैसों में नहीं होता। वहीं दिल्ली में भ्रस्टाचार 81: काम हुआ है। यह रिपोर्ट केंद्र सरकार की एजेंसी केंद्रीय सतर्कता आयोग सी वी सी ने दी है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों को 20,000 रु प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाता है। लेकिन म.प्र. की शिवराज सरकार मुआवजें के नाम पर सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार करती है।
दिल्ली जैसे मिलेगी सुविधाएं
उन्होने कहा यहां भी दिल्ली की तरह सस्ती बिजली, मुफ्त पानी, अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल और तमाम तरह की सुविधाएं आम आदमी को मिलेगी। डॉ जायसवाल ने कहा प्रदेश की शिवराज सरकार लगातार किसानों के साथ छल कर रही है। ऐसी कोई भी योजना नहीं है जिससे हमारे अन्नदाता को लाभ मिल सके जो योजनाएं चल रहीं हैं वे भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहीं है। भावान्तर योजना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदेश के 1 लाख 55 हजार किसानों को बिक्री मूल्य और लाभकारी मूल्य के अंतर के बराबर राशि का सीधा लाभ सरकार द्वारा दिया जाएगा जो कि 22 नवंबर तक उनके खातों में सीधे ही स्थानांतरित की जाएगी लेकिन आज दिनांक तक किसी भी किसान के खाते में राशि नहीं पहुंची है। जिससे हमारे किसान दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। इस दौरान बालाघाट जिला सयोजक, लांजी विस प्रभारी हीरलाल पांचे, अरविंद चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया।
Created On :   19 Feb 2018 1:51 PM IST












