- Home
- /
- एमपी में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी...
एमपी में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी 'आप', केजरीवाल करेंगे शंखनाद

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बुधवार को भोपाल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने गत दो दिनों में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल सहित सभी प्रमुख नेताओं के साथ लम्बे विमर्श के बाद तय किया गया है कि आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और इस चुनाव का शंखनाद स्वयं अरविन्द केजरीवाल 5 नवम्बर को भोपाल में विशाल रैली के द्वारा करेंगे।
सभी शीर्ष नेत्रत्व करेगा मध्य प्रदेश में दौरे
अग्रवाल ने कहा इस दौरान दिल्ली में उनकी श्रम मंत्री गोपाल राय राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता आदि से भी गहन चर्चा हुई और मध्य प्रदेश की तैयारी के लिए सभी लोग लगातार दौर करेंगे। तैयारी के पहले चरण में राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता 9 जुलाई को इंदौर आएगे।
इस दौरे में वे आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा द्वारा व्यापारी व उद्योगपतियों के हित में किए गए कामों को इंदौर के व्यापारी व उद्योगपति के बीच में रखेगे। 15 जुलाई के गोपाल राय के दौरे के बाद दिल्ली उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के भी दौरे भी निर्धारित किए जा रहे है।
15 जुलाई को किसान न्याय सम्मलेन
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल किसानों को न्याय दिलाने और उनके हक के के लिए आम आदमी पार्टी 6 जुलाई से 14 जुलाई तक किसान न्याय यात्रा पूरे प्रदेश में निकालेगी। मध्यप्रदेश को आम आदमी पार्टी द्वारा सात ज़ोन में बांटा गया है। इन सभी ज़ोन में समांतर किसान यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें जिले और विधानसभा स्तर पर किसान न्याय बैठके और सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
इन सभी यात्राओं का समापन 15 जुलाई को भोपाल में किया जाएगा । यात्रा के समापन पर किसान न्याय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस किसान न्याय सम्मेलन में दिल्ली में दिल्ली के श्रम मंत्री व मध्य प्रदेश प्रभारी गोपाल राय सम्मिलित होंगे।
Created On :   5 July 2017 10:05 PM IST