- Home
- /
- महावितरण की अभय योजना ने अभी तक...
महावितरण की अभय योजना ने अभी तक नहीं पकड़ी रफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिन उपभोक्ताआें की लाइन स्थायी रूप से काटी गई है, उनके लिए महावितरण की ओर से विलासराव देशमुख अभय योजना लाई गई है। नागपुर परिमंडल में डेढ़ लाख से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनकी लाइन स्थायी रूप से काटी गई है आैर महावितरण को इनसे 225 करोड़ से ज्यादा का बकाया बिल वसूल करना है। महावितरण की अभय योजना को फिलहाल प्रतिसाद नहीं मिला है।
खंगाल रहे पुराने मामले : महावितरण की तरफ से इन उपभोक्ताआें के बिल का डेटा सिस्टम में डाला जा रहा है। कुछ वितरण केंद्रों में उपभोक्ताआें नेे पहुंचकर अभय योजना के लिए आवेदन किए, लेकिन अभी तक गति नहीं मिल सकी है। डेढ़ लाख से ज्यादा उपभोक्ताआें को देखते हुए सैकड़ाें आवेदनों का पहुंचना बेहद सुस्त प्रतिसाद माना जा रहा है। इधर महावितरण नागपुर के सूत्रों ने बताया कि चार दिन पहले ही इस बारे में सर्कुलर जारी हुआ है। संबंधित उपभोक्ताआें की सूची तैयार हो रही है। बकाया बिल काफी ज्यादा होने से इसका पूरा हिसाब-किताब तैयार हो रहा है। कितना ब्याज व विलंब शुल्क माफ होगा, इसका भी डेटा तैयार किया जा रहा है। सिस्टम में सब अपलोड किया जा रहा है। पुराने से पुराने मामलों को खंगाला जा रहा है। 31 दिसंबर 2021 के पहले की सूची तैयार हो रही है। महावितरण नागपुर ग्रामीण मंडल में 44997 उपभोक्ताआें पर 58.24 करोड़, नागपुर शहर मंडल में 82,862 उपभोक्ताआें पर 135.83 करोड़ व वर्धा मंडल में 28,137 उपभोक्ताआें पर 31.90 करोड़ का बिल बकाया है।
एकमुश्त बिल भरना होगा : महावितरण की आर्थिक स्थिति नाजुक बनी हुई है। किसानों के लिए महाकृषि विद्युत योजना लाने के बाद गैर कृषि उपभोक्ताआें के लिए अभय योजना लाई गई है। 28 फरवरी को ऊर्जा मंत्री डाॅ. नितीन राऊत ने इस योजना की घोषणा की। 7 मार्च को इस संबंध में सर्कुलर जारी हुआ। राज्य में 32 लाख से ज्यादा ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनकी लाइन स्थायी रूप से काटी गई है। नागपुर परिमंडल के तहत नागपुर व वर्धा जिला आता है। योजना में शामिल होने वाले उपभोक्ताआें का विलंब शुल्क व ब्याज पूरी तरह माफ होगा। इसी तरह उच्च दाब उपभोक्ताआें को बिल में 5 फीसदी व लघु दाब उपभोक्ताआें को बिल में 10 फीसदी की राहत मिलेगी। उपभोक्ता को एकमुश्त बिल भरना होगा। उपभोक्ता चाहे तो 30 फीसदी बिल भरकर शेष बिल की राशि 6 किस्तों में भी भर सकते हैं, लेकिन उनका केवल विलंब शुल्क व ब्याज ही माफ होगा। 31 दिसंबर 2021 तक जिनकी लाइन काटी गई है, वे योजना में शामिल हो सकते हैं।
Created On :   12 March 2022 5:06 PM IST