- Home
- /
- कुख्यात बदमाश के घर से मिले चावल के...
कुख्यात बदमाश के घर से मिले चावल के करीब 175 बोरे

डिजिटल डेस्क, नागपुर । पुलिस और अन्न व औषधि विभाग ने शांतिनगर में एक कुख्यात बदमाश के घर पर छापा मारा। जिसमें चावल की कालाबाजारी का खुलासा हुआ। बड़े पैमाने में चावल के बोरे में मिलने से विभाग के लोग भी सकते में आ गए। इस बीच लाखों रुपए का माल जब्त किया गया है। शांतिनगर निवासी कुख्यात बदमाश वसीम चिरया है। नशीले पदार्थों की तस्करी के अलावा कई गंभीर प्रकरण उसके खिलाफ तहसील, लकड़गंज और शांतिनगर थाने में दर्ज हैं। शांतिनगर थाने की प्रभारी निरीक्षक ऐकुरे को गुप्त जानकारी मिली कि वसीम अनाज की कालाबाजारी में भी लिप्त है। गत कुछ दिनों से उसके घर के आस-पास सादे लिबास में विभाग के लोगों को तैनात किया गया था। सूचना की पुष्टि होते ही विभाग के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।
वाहन में भी लदा मिला माल
तय योजना के तहत बुधवार को पुलिस ने उसके मकान को घेर लिया और छापामारा कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान पहले माले पर स्थित कमरे में बड़ी संख्या में चावल के बाेरे मिले। कुछ माल कहीं ले जाने के लिए वाहन में भी लादा गया था। वाहन और कमरे से बरामद किए गए चावल के बोरों की संख्या करीब 175 बताई जा रही है। जिसमें कुल 15 से 16 टन चावल होने का अंदेशा है। इस बीच सूचना मिलते ही अन्य व औषधि विभाग के लोग भी मौके पर पहुंचे। लाखों रुपए का चावल जब्त किया गया है। आखिरकार नामी अपराधी के घर में इतने बड़े पैमाने में चावल पहुंचा कैसे, यह जांच का विषय है। चावल सरकारी है या चोरी का है यह भी रहस्य बना हुआ है। फिलहाल प्रकरण को अन्य व औषधि विभाग के सुपुर्द किया गया है।
Created On :   2 Dec 2021 3:40 PM IST