- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- about 40 thousand voters have been reported less in the latest Voter List
दैनिक भास्कर हिंदी: नई वोटर लिस्ट में 40 हजार कम हुए नागपुर में मतदाता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ताजा बनी वोटर लिस्ट में इस बार लगभग 40 हजार वोटर कम होने की जानकारी सामने आई है। जिला प्रशासन की तरफ से जो ताजा वोटर लिस्ट जारी हुई है, उसके मुताबिक जिले में 40 हजार से ज्यादा वोटर कम हुए हैं। हालांकि वोटर बढ़ने व कम होने का सिलसिला लोकसभा चुनाव के पहले तक जारी रहेगा। जिले में वोटरों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। वोटर बनने के लिए जिला प्रशासन को हजारों आवेदन प्राप्त हुए हैं।
कहां, कितने वोटर
नागपुर जिले में नागपुर व रामटेक ऐसे दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। दोनों ही निर्वाचन क्षेत्र में 6-6 विधानसभा हैं। वर्तमान में नागपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी व रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सांसद कृपाल तुमाने कर रहे हैं। 1 जनवरी 2018 के मुताबिक जिले में 39 लाख 19 हजार 317 वोटर थे, जिसमें 20 लाख 22 हजार 603 पुरुष व 18 लाख 96 हजार 624 महिला वोटर थीं। तृतीयपंथी वोटरों की संख्या 90 थी। चुनाव आयोग के आदेश पर जिला प्रशासन की तरफ से 1 सितंबर 2018 तक जांच-पड़ताल करने के बाद जो वोटर लिस्ट जारी की गई, उसके मुताबिक जिले में 38 लाख 78 हजार 959 वोटर हैं। इसमें 19 लाख 99 हजार 760 पुरुष व 18 लाख 79 हजार 110 महिला वोटर हैं। तृतीयपंथी का एक वोट कम यानी संख्या 89 हो गई है।
उत्तर नागपुर में सबसे ज्यादा तृतीयपंथी
जिले में सबसे ज्यादा तृतीयपंथी वोटरों की संख्या उत्तर नागपुर निर्वाचन क्षेत्र में है। यहां 37 तृतीयपंथी वोटर हैं। इसके बाद 12 तृतीयपंथी वोटर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में हैं। उमरेड व दक्षिण नागपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 1-1 तृतीयपंथी वोटर हैं।
जिले से बाहर जाने वालाें का नाम कटा
जिन लोगों के नाम दो जगह थे, ऐसे लोगों का एक जगह से नाम कम किया गया। जो लोग जिले से बाहर गए उनके नाम हटाए गए। जिनकी मृत्यु हुई उनके नाम भी वोटर लिस्ट से हटाए गए। जो लोग अब यहां नहीं रहते, उनके नाम भी कम हुए हैं। इस कारण 40 हजार से ज्यादा वोट कम हुए हैं। नाम जोड़ने व कम होने का काम जारी है। मतदाता बनने के लिए हजारों लोगों के आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं।
-राजलक्ष्मी शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नागपुर
निर्वाचन क्षेत्र वोटर
काटोल 260426
सावनेर 290015
हिंगना 341256
उमरेड 274897
द.प. नागपुर 357527
दक्षिण नाग. 359223
पूर्व नागपुर 346465
मध्य नागपुर 305037
प. नागपुर 338485
उत्तर नाग. 353310
कामठी 390781
रामटेक 261537
कुल 3878959
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर से पुणे के लिए नई उड़ान आज रात से
दैनिक भास्कर हिंदी: कैट रिजल्ट: रौनक टॉपर, नागपुर में निकिता मुदलियार प्रथम, सौरभ राय, सुशांत ठोंबरे, शारंगधर देशमुख भी चमके
दैनिक भास्कर हिंदी: गाड़ियों की लेट-लतीफी के चलते दिसंबर में नागपुर विभाग से 11 करोड़ 47 लाख टिकटें कैंसिल
दैनिक भास्कर हिंदी: उत्तरभारत में कोहरे के चलते 11 ट्रेनें देरी से पहुंची नागपुर स्टेशन, मांगों को लेकर रेल कर्मचारी करेंगे आंदोलन
दैनिक भास्कर हिंदी: छत से कूदे तो बिछ जाएगा नेट, चावल के पानी का ऑर्गेनिक फार्मिंग, जानिए नागपुर यूनिवर्सिटी में तैयार मॉडलों की खूबियां