सराफा व्यापारी से करीब एक किलो सोना जब्त

About one kg of gold seized from a bullion trader
सराफा व्यापारी से करीब एक किलो सोना जब्त
यूनियन बैंक घोटाला सराफा व्यापारी से करीब एक किलो सोना जब्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूआईआई) की राजापेठ शाखा से गिरवी रखा सोना चुराने के मामले में एक किलो सोना बरामद हुआ है।   मामले में अब तक की रिकवरी की पहली कार्रवाई है। जो बुधवार को सामने आई है। इस मामले में गिरफ्तार सर्राफा व्यापारी शेखर वर्मा और ओमप्रकाश सोनी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया  और 3 दिन की रिमांड पर लिया गया था। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को सौंपी रिपोर्ट में 2.74 करोड़ रुपए के गबन का खुलासा हुआ है। इसमें 84 लाख रुपए काे 10 खाताधारकों के खाते में जमा करना था लेकिन उनको जमा नहीं किया गया। वहीं, 1.92 करोड़ रुपए का गबन गिरवी रखे सोने को बदलकर नकली रखना और फर्जी दस्तावेजों और नकली सोने के आधार पर बैंक के कर्मचारी-अधिकारियों की मिलीभगत गबन किया है। इसमें 37 खाताधारकों का असली सोना बदलकर कर नकली सोना रख दिया। वहीं, 22 खाताधारकों के फर्जी दस्तावेज लगाकर उनके नाम पर नकली सोना गिरवी रखकर 70 लाख रुपए का कर्ज ले लिया। विशेष बात यह है कि बैंक कर्मचारियों ने कभी चेक पर हस्ताक्षर लेकर तो कभी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर कर्ज में मिले रुपए भी निकाल लिए थे। इस सारे मामले के प्रत्येक पहलू को सुलझाने में ईओडब्ल्यू जुटी हुई है। वहीं, बताया जा रहा है कि मामले में गिरफ्तार आरोपी चपरासी ईओडब्ल्यू को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। विशेष बात यह है कि मामले में अब तक चोरी के प्रमुख आरोपियों से सोना बेचकर या गिरवी रखकर उठाया गया पैसा बरामद नहीं किया गया है। 

यहां से हुई शुरुआत : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की जांच की शुरुआत में अकोली रोड निवासी उज्ज्वल मलसने की शिकायत से हुई थी। 7 अगस्त को उन्होंने राजापेठ में की थी। इस पर सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने वाले 92 खाताधारकों के नाम सामने आए। इसमें 7 पहले ही जांच में निकल गए। 85 खाताधारकों में से 59 खाताधारकों में गड़बड़ी की पुष्टि बैंक प्रबंधन ने की। 37 खाताधारकों का गिरवी रखा हुआ सोना बदलकर नकली रख दिया गया। वहीं, 22 ऐसे खाते हैं जिनसे फर्जी दस्तावेजों के अाधार पर कर्ज लिया गया। बैंक ने दी ऑडिट रिपोर्ट में 37 खातों का 1.21 करोड़ और 22 खातों का 70 लाख ऐसे कुला 1.92 करोड़ रुपए का नुकसान बताया है। विशेष बात यह है कि बैंक ने खाताधारक द्वारा लिया गया कर्ज और उस पर लगे ब्याज की रकम की इसमें से कटौती कर ली है यदि उस रकम को भी इसमें जोड़ा जाएगा तो यह कई गुना होना।

चारों गिरफ्तार आरोपियों का 26 तक पीसीआर पर : मामले गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 4 से बढ़कर 6 हो गई है। इसमें बैंक के कर्मचारी राजस्थान के अजमेर निवासी यूनियन बैंक के पूर्व मैनेजर जतिन कुंद्रा (34), अमरावती के महादेवखोर निवासी गौरव शिंदे (42) अमरावती के हमालपुरा निवासी पवन पारेकर (34) और अमरावती के हमालपुरा निवासी सतीश भाेंडवे (36) का नाम शामिल है। वहीं, सोमवार को सर्राफा व्यापारी शेखर वर्मा और ओमप्रकाश सोनी को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार 29 सितंबर को आरोपी पवन पारेकर और उसका सहयोगी सतीश भोंडवे की हिरासत खत्म होने से उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बरामद सोने को लेकर संदेह : बरामद हुए सोने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हैं और संदेह व्यक्त किया जा रहा है। विशेष बात यह है कि उसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। चर्चा तो यहां तक है कि सर्राफा व्यापारी ने ही खुद सोना बरामद कर दे दिया है ऐसे में उसकी गुणवत्ता पर संदेह भी जरूरी है। िवशेष बात यह है कि दैनिक भास्कर ने एक सप्ताह पहले 21 सितंबर के अंक में सर्राफा व्यापारी रडार पर होने की खबर छापी थी जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई।
 

Created On :   29 Sept 2022 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story