रेत भरा डम्पर लाने के लिए बिजली का तार उठाने से हुआ घर्षण, कई उपकरण जले

Abrasion caused by lifting electric wire to bring sand filled dumper, many equipment burnt
रेत भरा डम्पर लाने के लिए बिजली का तार उठाने से हुआ घर्षण, कई उपकरण जले
लाखों का नुकसान रेत भरा डम्पर लाने के लिए बिजली का तार उठाने से हुआ घर्षण, कई उपकरण जले

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  वार्ड नं.-2 में निर्माणकार्य स्थल तक रेत से भरा डम्पर लाने के लिए बिजली के तार ऊपर उठाने के चक्कर में दो तारों में घर्षण हुआ और करीब 52 घरों के इलेक्ट्रानिक्स  उपकरण जल गए। लगभग सात से आठ लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। बिजली विभाग ने कोंढाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

ग्रापं सदस्य के बेटे की लापरवाही
नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाजारगांव निवासी ग्रापं सदस्य सुरेश महादेव कोल्हे के घर का निर्माणकार्य शुरू है। उन्होंने शुक्रवार, 6 अगस्त को सुबह 8 से 9 बजे के बीच एक डम्पर (एम.एच.-40-वाई-1932) रेत मंगवाई थी। निर्माणकार्य घनी आबादी वाले क्षेत्र में चल रहा है। चूंकि, रास्ता संकरा है, इसलिए चालक ने निर्माणकार्य स्थल तक डम्पर ले जाने में असहमति दर्शाई। बावजूद ग्रापं सदस्य ने चालक पर दबाव बनाया। बिजली के तार डम्पर से न टकरा जाएं इसके लिए ग्रापं सदस्य के पुत्र रितिक ने बांस से तारों को ऊपर करने की कोशिश करने लगा और इस दौरान बिजली के तारों में घर्षण हुआ तथा जोरदार आवाज के साथ तारों से चिंगारी व आग निकालने लगी।

यह हुआ नुकसान
बिजली के तारों में घर्षण से वार्ड के 52 घरों के 35 टेलीविजन, 6 रेफ्रिरजेटर, 1 पानी का पंप, 1 एसी, 19 सीलिंग फैन, 3 होमथेटर, 1 बड़ा फ्रीजर, 9 सेट-टॉप बॉक्स, 1 वॉटर फिल्टर 1, 1 रेडियो, 1 मिक्सर, लगभग सभी घरों के करीब 240 बल्ब और  3 घरों की पूरी बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना में करीब लगभग 6-7 लाख का नुकसान अनुमान नागरिकों ने जताया है। सभी नागरिकों ने कोंढाली पुलिस स्टेशन में शिकायत की है। शिकायत 8 अगस्त को दर्ज कराई। घटना की जांच के बाद दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की जानकारी कोंढाली पुलिस ने दी है। नागरिकों ने क्षतिपूर्ति देने की मांग भी की है।  

मुझ पर दबाव बनाया : चालक
वाहन चालक राजेंद्र चौधरी, निवासी धापेवाड़ा ने बताया कि, मैंने मार्ग संकरा होने के कारण निर्माण स्थल पर डम्पर ले जाने से मना किया, लेकिन मुझ पर दबाव बनाया गया। 

लापरवाही से कार्य किया
ग्रापं सदस्य सुरेश कोल्हे का रवैया लापरवाहपूर्ण रहा। इस घटना को टाला जा सकता था। मुझे फोन किया होता, तो मैं कर्मचारी को भेजकर विद्युत प्रवाह बंद करवा देता। घटना की सूचना कोंढाली पुलिस को दी गई है। महावितरण कंपनी की ओर से मामले की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित पर कार्रवाई व मुआवजे के बारे मंे निर्णय लिया जाएगा।  -निखिल श्रीवास्तव, कनिष्ठ अभियंता, महावितरण, बाजारगांव उपकेन्द्र 

मेरे बेटे ने बिजली के तारों को बांस की लकड़ी से ऊपर उठाते समय हवा चलने के कारण तार टकरा गए और यह घटना हुई। इसके पूर्व महावितरण कंपनी को सूचित नहीं किया। 
-सुरेश कोल्हे, ग्राम पंचायत सदस्य, बाजारगांव 

Created On :   10 Aug 2021 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story