चाकू की नोंक पर मोबाइल व नकदी लूटकर फरार

Absconding by robbing mobile and cash at knife point
चाकू की नोंक पर मोबाइल व नकदी लूटकर फरार
क्राइम चाकू की नोंक पर मोबाइल व नकदी लूटकर फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर । एक्टिवा पर तिबल सीट आए तीन लुटेरों ने एक साइकिल सवार को धक्का देकर नीचे गिराया और चाकू की नोंक पर नकदी व मोबाइल सहित करीब 22 हजार रुपए का माल लूटकर फरार हो गए। घटना 29 सितंबर को शाम करीब 6 बजे हुई। पुलिस के अनुसार वनदेवी नगर, वांजरा ले आउट निवासी शिवा शाहू (29) ने जरीपटका थाने में लूटपाट की शिकायत की। उसने पुलिस को बताया कि, जरीपटका क्षेत्र में मातोश्री भवन के पास  नारा रोड में तीन अज्ञात आरोपी एक्टिवा पर आए और उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। गिरने पर एक आरोपी चाकू दिखाकर मोबाइल और नकदी 12 हजार रुपए छीनने के बाद फरार हो गए। जरीपटका थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 
  
कलमना उड़ानपुल पर युवक की हत्या करने वाले नहीं मिले  
कलमना में आरटीओ कार्यालय के समीप चिखली उड़ानपुल के पास आकाश मोरे (26) की हत्या के आरोपियों में विक्की उर्फ विशाल नागेंद्र और रोहित उर्फ देशमुख लहरी का नाम सामने आया है। यह दोनों आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने गुरुवार को कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। कलमना पुलिस को उम्मीद है कि, आकाश की हत्या के आरोपी जल्द पकड़ में आ जाएंगे।  कलमना के वरिष्ठ थानेदार विनोद पाटील के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग दस्ते बनाए गए हैं।  

 


 

Created On :   1 Oct 2021 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story