बहन के घर में छिपी फरार महिला कैशियर गिरफ्तार

Absconding female cashier arrested in sisters house
बहन के घर में छिपी फरार महिला कैशियर गिरफ्तार
लाखों का गबन बहन के घर में छिपी फरार महिला कैशियर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उन्नति मोटर्स की फरार कैशियर को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ कपिल नगर थाने में लाखों रुपए के गबन का मामला दर्ज है। प्रकरण दर्ज होने के बाद से वह फरार थी।   क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछाकर उसे बहन के घर से गिरफ्तार किया। कपिल पुलिस के हवाले किया।

  न्यू इंदोरा निवासी आरोपी कैशियर खुशबू चव्हाण (28) है। खुशबू ने 23 सितंबर 2020 से 25 जून 2021 के बीच पद का दुरुपयोग करते हुए शो-रूम से वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को जमा की रकम का बिल तो बराबर देती थी। शो-रूम के रिकॉर्ड में रकम कम दर्ज करती थी, लेकिन इस दौरान वह कम्प्यूटर से भी छेड़छाड़ करती थी। रकम देने के बाद भी ग्राहकों के वाहन बुक नहीं होने से ग्राहकों ने शो-रूम  पूछताछ की। प्रबंधन का कहना था कि, ग्राहक की रकम पूरी नहीं मिलने से वाहन बुक नहीं किया गया है, जबकि ग्राहक के पास रकम जमा करने के बिल थे। 
 

Created On :   11 Aug 2021 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story