कॉलेज-हॉस्टल शुरू कराने आंदोलन करेगी अभाविप

ABVP will agitate for starting college hostels
कॉलेज-हॉस्टल शुरू कराने आंदोलन करेगी अभाविप
कॉलेज-हॉस्टल शुरू कराने आंदोलन करेगी अभाविप

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  बीते मार्च से बंद पड़े कॉलेज और अन्य उच्च शिक्षा संस्थान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोलने के लिए अभाविप राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी। यह बात अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कही। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा नागपुर में 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन में पारित चार प्रस्तावों को छात्र तथा शिक्षक समुदाय से व्यापक संवाद के बाद अंतिम रूप दिया गया। 

देश को बेहतर बनाने का संकल्प
इस अवसर पर आयोजित पत्र परिषद में अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि ये प्रस्ताव 21वीं सदी के तीसरे दशक की युवा पीढ़ी की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब हैं, जिनके माध्यम से विविध क्षेत्रों में सुधार की व्यापक संभावनाओं पर कार्य करते हुए देश को बेहतर बनाने का संकल्प दिखाई पड़ता है। हम इन प्रस्तावों के माध्यम से उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि परिषद ने शिक्षा क्षेत्र तथा युवाओं से जुड़े विषयों के साथ-साथ राष्ट्रीय महत्व से जुड़े विषयों पर क्रमशः  राष्ट्रीयता का भाव परिलक्षित करती राष्ट्रीय शिक्षा नीति का शीघ्र क्रियान्वयन, राष्ट्रीय परिदृश्य, आत्मनिर्भरता से समृद्धि की ओर अग्रसर भारत,  विशिष्ट संस्कृति व जीवन पद्धति द्वारा कोरोना महामारी से विजय पाता भारत’ इन शीर्षकों से चार प्रस्तावों को पारित कर इनके माध्यम से महत्वपूर्ण विचार तथा भावी योजनाओं को रखा है।

नई व्यवस्थाओं के निर्माण पर बल
अधिवेशन में 2907 स्थानों पर 1 लाख से अधिक गांव, कस्बों तथा महानगरों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष एवं आभासी माध्यमों से अधिवेशन में सहभागिता की। अभाविप ने केन्द्रीय तथा राज्य सरकारों द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा करते हुए चिकित्सकों, मीडिया कर्मियों, पुलिसकर्मियों तथा सफाई कर्मचारियों जैसे फ्रंटलाइन वर्कर्स के प्रति साधुवाद प्रकट किया है। अभाविप ने इस प्रस्ताव के माध्यम से भारतीय जीवनशैली के प्रचार-प्रसार और अनुकरण की आवश्यकता की ओर ध्यान केंद्रित कर नई व्यवस्थाओं के निर्माण पर बल दिया है।

Created On :   29 Dec 2020 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story