शैक्षणिक सत्र शुरू, पर नहीं मिलीं विद्यार्थियों को किताबें

Academic session started, but students did not get books
शैक्षणिक सत्र शुरू, पर नहीं मिलीं विद्यार्थियों को किताबें
शैक्षणिक सत्र शुरू, पर नहीं मिलीं विद्यार्थियों को किताबें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शैक्षणिक सत्र की 28 जून से शुरुआत हो गई। कोविड के चलते स्कूल बंद हैं। शैक्षणिक पाठ्यक्रम ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। बिना पुस्तक चल रही ऑनलाइन पढ़ाई विद्यार्थियों के समझ से बाहर हो रही है। दरअसल सरकारी स्कूल में पहली से आठवीं कक्षा तक विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें दी जाती हैं। स्कूल खुलकर दो सप्ताह हो गए, लेकिन अभी तक पुस्तकों का वितरण नहीं हुआ है।

6 तहसीलों में आंशिक सप्लाई
जिले की 13 तहसील हैं। उसमें से सिर्फ 6 तहसीलों में पुस्तकें पहुंची हैं। तहसील स्तर से केंद्रों में पहुंचाई जाएंगी। वहां से संबंधित स्कूलों को भेजी जाएंगी। अंत में स्कूल से विद्यार्थियों में पुस्तकों का िवतरण किया जाएगा। इस प्रक्रिया में एक सप्ताह लग सकता है। जितनी पुस्तकों की मांग की गई है, उसमें से सप्लाई की गई पुस्तकों का प्रमाण मात्र 56 प्रतिशत है। यानी 44 प्रतिशत पुस्तकें अभी उन स्कूलों को नहीं मिलीं, जहां पुस्तकों की सप्लाई की गई है।  
 

Created On :   16 July 2021 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story