- Home
- /
- नागपुर में शैक्षणिक सत्र शुरू,...
नागपुर में शैक्षणिक सत्र शुरू, आनलाइन ही होगी पढ़ाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर । स्कूलों में नए सत्र की पढ़ाई अब शुरू होने जा रही है, लेकिन पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी। डेल्टा प्लस वैरियंट के खतरे को भांपकर इस वर्ष भी शैक्षणिक पाठ्यक्रम ऑनलाइन पढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षक और विद्यार्थियों में उत्साह नहीं
स्कूल खुलने को लेकर विद्यार्थी और शिक्षकों में उत्साह रहता था, इस बार वह उत्साह नहीं रहेगा। शिक्षक के आॅनलाइन रहने से विद्यार्थियों के साथ उनका संवाद स्थापित नहीं होगा। पढ़ाया पाठ विद्यार्थियों को समझ में आ रहा है या नहीं, इसका भी स्पष्ट आकलन नहीं हो पाएगा। लिहाजा, शिक्षक और विद्यार्थी के बीच संवाद की श्रृंखला खंडित होने के कारण शिक्षक और विद्यार्थियों में वह उत्साह नहीं।
विद्यार्थियों का न स्वागत, न कोई अधिकारी पहुंचेगा
विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए गत कुछ वर्ष से स्कूल के पहले दिन स्वागत की परंपरा शुरू हुई। शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचते हैं। कोविड के प्रादुर्भाव ने सब कुछ बदल दिया है। स्कूल में विद्यार्थी उपस्थित नहीं रहेंगे, इसलिए उनका स्वागत भी नहीं हो पाएगा। अधिकारी भी स्कूल नहीं पहुंचेंगे। दरअसल, शिक्षा विभाग ने इसे लेकर कोई पत्र जारी नहीं किया है।
पहली से नौंवी में 50% और दसवीं-बारहवीं के 100% शिक्षकों की उपस्थिति
शिक्षा विभाग ने मुख्याध्यापकों को पत्र भेजकर पहली से नौंवीं और ग्यारहवीं कक्षा के 50% और दसवीं तथा बारहवीं कक्षा को पढ़ाने वाले शिक्षक तथा मुख्याध्यापकों को 100% उपस्थित रहने के संबंध में सूचित किया है। शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को 100% उपस्थित रहने के आदेश जारी किए गए हैं। पहले दिन से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी या नहीं, इसे लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। जिला शिक्षणाधिकारी (प्राथमिक) चिंतामण वंजारी ने बताया कि ऑनलाइन पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। संभवत: 1 जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई की शुुरुआत होगी।
Created On :   28 Jun 2021 10:27 AM IST