ACB के जाल में फंसे गोंदिया के दो नायब तहसीलदार, 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए 

ACB arrests two Naib Tehsildars of Gondia for taking bribe
ACB के जाल में फंसे गोंदिया के दो नायब तहसीलदार, 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए 
ACB के जाल में फंसे गोंदिया के दो नायब तहसीलदार, 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बिल्डिंग सप्लायर पर कार्रवाई नहीं करने के बदले में 15 हजार की रिश्वत लेने वाले गोंदिया जिले के दो नायब तहसीलदारों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नायब तहसीलदारों में राजश्री राजाराम मल्लेवार व तिलकचंद टिकराम बिसेन शामिल हैं। गोंदिया में हुई इस कार्रवाई से गोंदिया जिला कार्यालय में हड़कंप मच गया है।

शिकायतकर्ता का गोंदिया में बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का व्यवसाय है। माल लेकर जानेवाले ट्रकों पर कार्रवाई नहीं करने के बदले में नायब तहसीलदार राजश्री राजाराम मल्लेवार ने 27500 रुपए की मांग की थी। राजश्री ने इसके पूर्व माल लेकर जा रहा ट्रक छोड़ दिया था। इसी के बदले में रिश्वत मांगी जा रही थी। मामला 15 हजार में तय हुआ। शिकायतकर्ता की रिश्वत देने की इच्छा नहीं थी, उसने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। 15 हजार की रिश्वत तिलकचंद बिसेन के मार्फत ली गई। एसीबी ने दोनों नायब तहसीलदारों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत कार्रवाई की। एसीबी के अधीक्षक श्रीकांत धिवरे के मार्गदर्शन में जांच जारी है।

Created On :   7 Feb 2019 5:02 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story