30 हजार की रिश्वत लेते हुए कार्यकारी अभियंता को एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा 

ACB caught the executive engineer red handed while taking a bribe of 30 thousand
30 हजार की रिश्वत लेते हुए कार्यकारी अभियंता को एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा 
बीड 30 हजार की रिश्वत लेते हुए कार्यकारी अभियंता को एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा 

डिजिटल डेस्क, बीड।  जिले के स्थित अंबाजोगाई में विभिन्न निर्माण कार्यो के बिलों के  भुगतान के लिए 30 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभिंयता को   एसीबी के दस्ते ने रंगेहाथ पकड़ा ।  जानकारी के अनुसार जिला नियोजन समिति के अंतर्गत निधि से विभिन्न निर्माण कार्यो के बकाया बिलो का भुगतान नहीं हुआ है। बिलों के भुगतान के लिए अंबाजोगाई लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभिंयता संजयकुमार कोकणे  ने शिकायतकर्ता से 30 हजार की मांग की। शिकायतकर्ता ने एसीबी कार्यालय बीड से शिकायत की।  उनकी टीम  जाल बिछाकर  कार्यकारी अभिंयता संजयकुमार कोकणे को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा।  अंबाजोगाई पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया । आगे की जांच पुलिस कर रही है ।

Created On :   22 Jun 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story