हादसा : खड़े ट्रक से टकराया 14 चक्का ट्रक, क्लीनर की मौत

Accident: 14 wheeled truck collided with a standing truck, cleaner killed
हादसा : खड़े ट्रक से टकराया 14 चक्का ट्रक, क्लीनर की मौत
आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार हादसा : खड़े ट्रक से टकराया 14 चक्का ट्रक, क्लीनर की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  नागपुर-जबलपुर महामार्ग क्र.-44 पर स्थित कुंभलकर ढाबे के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से आ रहा 14 चक्का ट्रक (टी.एस-03-यू.सी.-2129) टकरा गया। दुर्घटना में क्लीनर की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक विनीतकुमार अवस्थी (48) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। मृतक अभिषेककुमार अहिवरण पाल (18) है।

हरियाणा से हैदराबाद जा रहा था
पुलिस के अनुसार अभिषेककुमार अपने चाचा बिपिन पाल (41), कठरा, तहसील सिकंदरा, जिला कानपुर ग्रामीण उत्तरप्रदेश निवासी के साथ ट्रक पर क्लीनर था। दोनों ट्रक में चावल लेकर हरियाणा से हैदराबाद के लिए निकले थे। रास्ते में एक पहचान का ड्राइवर विनीतकुमार अवस्थी मिल गया, जिसे हैदराबाद जाना था। उसे बिपिन ने अपने ट्रक में बैठा लिया। सफर में खाना खाने के बाद बिपिन ने विनीतकुमार को ट्रक चलाने के लिए दिया था। कन्हान थाने की सीमा में फोर लेन स्थित कुंभलकर ढाबे के पास से जाते समय एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। 

खड़े ट्रक के करीब से निकालने की कोशिश की
विनीतकुमार ने अपना ट्रक उस ट्रक के करीब से निकालने की कोशिश की। इस दौरान ट्रक से ट्रक टकरा गया। क्लीनर अभिषेककुमार साइड में बैठा होने से वह ट्रक की चपेट में आ गया और गंभीर जख्मी होने से कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कर शव कामठी उपजिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार को शव चाचा बिपिन पाल के सुपुर्द किया गया। 


 

Created On :   10 Aug 2021 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story