कटनी में बस-ट्रक की टक्कर, 2 लोगों की मौत

Accident between bus and truck in katni, two died
कटनी में बस-ट्रक की टक्कर, 2 लोगों की मौत
कटनी में बस-ट्रक की टक्कर, 2 लोगों की मौत

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, कटनी. पीरबाबा बायपास में टोल नाका के पास ट्रक और बस में सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में बस ड्राइवर सहित दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन यात्री गंभीर रुप से घायल हाेे गई. सभी को इलाज के लिए कटनी जिला हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है.

मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. बताया गया है कि मृतकों के नाम शिवमुरत सिंह पिता सुखदेव सिंह (50) निवासी प्रतापढ़ ड्राइवर है और दूसरा मृतक वकील अहमद पिता अब्दुल (45) भी ड्राइवर है. ये बनारस से नागपुर जा रहे थे. तभी झिंझरी स्थित सायना स्कूल के पीछे देर रात 2 बजे दुर्घटना हो गई.

Created On :   23 Jun 2017 3:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story