कार को टक्कर मारने के बाद बस में जा घुसा मिनी ट्रक, 9 घायल

Accident between car and truck in jabalpur cant, nine people injured
कार को टक्कर मारने के बाद बस में जा घुसा मिनी ट्रक, 9 घायल
कार को टक्कर मारने के बाद बस में जा घुसा मिनी ट्रक, 9 घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  केंट थाना अंतर्गत गुरुवार सुबह पेंटीनाका चौक के पास एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक सामने से आ रही कार से टकराने के बाद यात्रियों से भरी बस  में जा टकराया। बस और मिनी ट्रक  की टक्कर में बस सवार 9 यात्री घायल हो गए व अन्य को चोटें आई हैं। सभी  घायलों को इलाज के लिए विक्टोरिया और मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया। आरोपी मिनी ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिनी ट्रक क्रमांक सीजी-04-जी-8442  एम्पायर चौक से बिलहरी की ओर जा रहा था।
      जो पेंटीनाका चौक और सृजन चौक के  बीच पहुंचते ही अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गया। कार से  टकराने  के बाद मिनी ट्रक चालक भागने लगा। पहले कार और फिर बस को जोरदार टक्कर मारने के बाद मिनी ट्रक चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन क्षेत्रीय व्यापरियों ने चालक को दबोच लिया। इसके बाद आरोपी चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। भागने की फिराक मेंं तिलहरी से शहर की ओर आते हुई बस क्रमांक एमपी-51सी-1931  से तेज रफ्तार जा भिड़ा।  मिनी ट्रक-बस की  टक्कर में बस सवार यात्री घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए तत्काल मेडिकल और विक्टोरिया अस्पताल भिजवा दिया गया।
क्षेत्रीय व्यापरियों ने मिनी ट्रक चालक को दबोचा- पहले कार और फिर बस को जोरदार टक्कर मारने के बाद मिनी ट्रक चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन क्षेत्रीय व्यापरियों ने चालक को दबोच लिया। इसके बाद आरोपी चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
ये हुए घायल - हादसे में घायल देवेन्द्र राणा, बालकिशन साहू, मुक्ति बाई, नितिन मण्डल, रश्मी सिंह पवैया, नीलकमल शामिल हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं राजाराम कोल और डब्बू मण्डल को गंभीर चोटें आने के कारण अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

 

Created On :   23 Feb 2018 2:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story