सास्ती खदान में हादसा, 5 घायल, 1 गंभीर

Accident in Sasti mine, 5 injured, 1 serious
सास्ती खदान में हादसा, 5 घायल, 1 गंभीर
चंद्रपुर सास्ती खदान में हादसा, 5 घायल, 1 गंभीर

डिजिटल डेस्क, राजुरा(चंद्रपुर)। वेकोलि के सास्ती कोयला खदान में जाते समय ब्रेक फेल होने से ट्रक पलट गया। इसमें 5 लोग घायल हो गए। जिसमें एक को गंभीर चोट आई। घायल नीलेश हटवार को नागपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है।  जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमएच-34, ए-1134 से तिलक संभोज, नीलेश हटवार, नुरखान रमजान, अरुण मांढरे और ट्रक चालक रामदास पेटकर खदान में ड्रील मशीन के मेंटेनेंस के लिए जा रहे थे। डाउन रोड पर गेयर शिफ्टिंग करते समय अचानक ब्रेक फेल होने से ट्रक चालक ने गंभीर खतरे को देखते हुए साइड के ओबी डंप मीटी की ओर गाड़ी गई और उस समय पलट जाने से हादसा हुआ। घटना शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे की है। सभी घायलों का वेकोलि के क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया और नीलेश हटवार को नागपुर रेफर किया गया। अन्य सभी जख्मी खतरे से बाहर हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उपक्षेत्रीय प्रबंधक भास्कर रेड्डी, खान प्रबंधक वी. दयाकर और उत्खनन विभाग के सीनियर मैनेजर सपनदास घटनास्थल पर पहुंचे और सभी जख्मी से मिलकर उचित इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया। 
 

Created On :   9 April 2022 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story