नागपुर में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान हादसा, तीन युवतियों की मौत

Accident near the Metro station construction, three girls die
नागपुर में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान हादसा, तीन युवतियों की मौत
नागपुर में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान हादसा, तीन युवतियों की मौत

 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में अंबाझरी रोड पर मेट्रो कार्य के दौरान क्रेन रिवर्स लेते समय तीन युवतियां चपेट में आ गई, जिससे तीनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह अंबाझरी रोड पर अंबाझरी घाट के पास हुए हादसे में  वीश्रुति राजेश बनवारी (18) अंबाझरी निवासी, स्नेहा विजय अंबाडकर ( 18 ) हिल टॉप, रुचिका विजय बोरीकर तांडापेठ निवासी की मौत हो गई।  


परिजनों ने नुकसान भरपाई की मांग की। साछ ही हादसे के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजन ने कहा कि ऐसे हादसे फिर नहीं होने चाहिए इसके लिए सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। अधिकारियों ने समझाने के बाद भी वहां मौजूद भीड़ मानने के लिए तैयार नहीं थी, उन्होंने मेट्रो के महाप्रबंधक से मिलने की मांग की। साथ ही कहा कि जब तक मुलाकात नहीं होगी, तब तक शव नहीं उठाएंगे। ऐसे में मुंबई में किसी काम से गए मेट्रो के निदेशक बृजेश दिक्षित से संपर्क कर सारी घटना की जानकारी दी गई। वो तुरंत नागपुर लौट आए।

Created On :   14 Aug 2018 11:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story