डेबिट-क्रेडिट कार्ड का क्लोन बना लगाई करोड़ों की चपत,   विदेशियों को भी लगाते थे चूना 

accused accepted  croaking of crores rupees through card cloning
डेबिट-क्रेडिट कार्ड का क्लोन बना लगाई करोड़ों की चपत,   विदेशियों को भी लगाते थे चूना 
डेबिट-क्रेडिट कार्ड का क्लोन बना लगाई करोड़ों की चपत,   विदेशियों को भी लगाते थे चूना 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपराध शाखा ने डेबिट/क्रेडिट कार्ड ठगी करने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक विदेशी समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कार्ड क्लोनिंग के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी की बात स्वीकार की है। आरोपियों के पास से पुलिस ने क्लोनिंग कर तैयार किए गए 97 डेबिट/क्रेडिट कार्ड भी बरामद किए हैं। आरोपियों के पास से भारत ही नहीं विदेशी बैंकों के भी क्लोन कार्ड बरामद किए गए हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि डाटा चोरी करने के लिए इस्तेमाल होने वाला स्कीमर एक शख्स चीन से आयात कर उसे ऑनलाइन बेचकर लोगों के घरों तक पहुंचा रहा था। 

डेबिट कार्ड जेब में था, रकम निकलने से चौंका शख्स
दरअसल ग्रीस में नौकरी कर रहा एक शख्स उस समय हैरान हो गया जब उसने पाया कि उसके खाते से नागपाडा इलाके में स्थित एक एटीएम से 70 हजार रुपए निकाल लिए गए। डेबिट कार्ड जेब में होने के बावजूद भारत में उसके खाते से पैसे निकले थे। यही नहीं जब तक वह कुछ कर पाता तब तक खाते से आरोपियों ने 2 लाख 16 हजार रुपए से ज्यादा की रकम निकाल ली थी। अपराध शाखा की प्रापर्टी सेल ने भी मामले की समानांतर जांच शुरू की और एटीएम से पैसे निकालने वाले शख्स की पहचान कर उसे राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर धीरे-धीरे गिरोह से जुड़े पांच और लोग पुलिस के शिकंजे में फंस गए।

एटीएम मशीनों में स्कीमर लगाकर चुराता था डाटा
आरोपियों के पास से पुलिस ने 97 क्लोन किए गए डेबिट/क्रेडिट कार्ड के साथ 10 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 2 कार्डरीडर, 1 पॉइंट ऑफ सेल स्किमर, 1 एटीएम स्वाईप कैबिनेट और चार मिनी डाटा कलेक्टर मशीन जब्त की है। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम कस्तूराराम सोलंकी, मदनकुमार सुंदेसा, रमेश चंदन, दीपक कुमार गहलोत, चंदन सिंह राव, कोलाबोले हकीम उर्फ आयो रफीउ आदीगुन है। आदीगुन कीनियाई नागरिक है। आदीगुन आरोपियों को क्लोनिंग के लिए विदेशी बैंकों के डेबिट कार्ड डाटा उपलब्ध कराता था। छानबीन में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने मुंबई और आसपास के इलाकों की कई एटीएम मशीनों में स्कीमर लगाकर लोगों की जानकारी चुराई और क्लोन कार्ड तैयार किए। शक है कि आरोपियों द्वारा ठगी गई रकम करोड़ों में हो सकती है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।   

Created On :   13 Oct 2018 5:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story