- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Accused arrested for kidnapping a minor girl and trying for rape in unchehara village
दैनिक भास्कर हिंदी: बालिका को अगवा कर दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा थाना क्षेत्र में 5 दिनों के भीतर दुष्कर्म का तीसरा मामला सामने से हडक़म्प मच गया है। इस बार 9 वर्षीय बालिका शिकार बनीं, जिसकी शिकायत पर कायमी करते हुए पुलिस ने आरोपी को भी दबोच लिया।
बालिका घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी
थाना प्रभारी डीआर शर्मा के मुताबिक पिछली शाम करीब 5 बजे बालिका घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी आरोपी विपिन चौधरी पुत्र बुद्धा 25 वर्ष कहीं से घूमते हुए आया और बच्ची को उठाकर उसके बड़े पिता के भूसा घर में ले जाकर अश्लील हरकत करने लगा। इसी बीच पीडिता का कोई परिजन उधर से गुजरा तो कमरे से उसके रोने की आवाज सुनकर अंदर पहुंच गया, जहां बालिका निर्वस्त्र हालत में पड़ी थी। तब तक मां और मौसी भी आ गईं। इधर रोते हुए पीडिता ने युवक की करतूत बताई, उधर मौका पाकर आरोपी भाग निकला। जिसके बाद पीडिता को लेकर थाने आ गए। जहां सब इंस्पेक्टर अभिलाषा नायक ने बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 363, 376(2)(आई) एवं पाक्सो एक्ट की धारा 5(एम)6 के तहत कायमी कर ली। साथ ही सहयोगी टीम को लेकर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए, जिसे देर रात गांव से दबोच लिया गया। उसे मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
एमएलसी के लिए 4 घंटा इंतजार
पीडिता को एमएलसी के लिए करीब ढाई बजे दोपहर को जिला अस्पताल ले जाया गया। मगर यहां कोई स्त्रीरोग चिकित्सक न होने के कारण उसे 4 घंटे बैठे रहना पड़ा। खबर है कि ड्यूटी डॉ. शांति चहल की थी पर डॉ. चहल का कहना है कि वो आवेदन देकर छुट्टी पर चली गईं थीं। जबकि गायनिक डिपार्टमेंट की इंचार्ज डॉ. रेखा त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने आवेदन सीएस के लिए मार्क किया था। अब छुट्टी देना न देना सीएस के विवेक पर निर्भर है। बहरहाल, डॉ. जसपाल बीना को बुलाया गया और शाम को साढ़े 6 बजे पीडिता की एमएलसी कराई गई।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना की भाजपाई मेयर क्या कांग्रेस ज्वाइन करेंगी, कांंग्रेस के लिए उमड़ा प्रेम
दैनिक भास्कर हिंदी: आबकारी टीम पर जानलेवा हमला, आरक्षक गंभीर
दैनिक भास्कर हिंदी: MP: 4 साल की बच्ची से किया था दुष्कर्म, 2 मार्च को लटकाया जाएगा फांसी पर
दैनिक भास्कर हिंदी: बेटी की शादी की तैयारी करता रहा परिवार, चोरों ने उड़ा दिए 7 लाख के जेवर
दैनिक भास्कर हिंदी: भाई-बहन के हत्यारे बाप-बेटे को दोहरी उम्र कैद, दिन-दहाड़े गोली मारकर की थी हत्या