नागपुर के वड़धामना में एटीएम काटकर 30 लाख उड़ा ले गए आरोपी

Accused at ATMs Vaddhamna cut off 30 million and blew up
नागपुर के वड़धामना में एटीएम काटकर 30 लाख उड़ा ले गए आरोपी
नागपुर के वड़धामना में एटीएम काटकर 30 लाख उड़ा ले गए आरोपी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  वड़धामना गांव में एक एटीएम काट कर चोर करीब 30 लाख रुपए चुरा ले गए। घटना रविवार को उजागर हुई। एटीएम सेंटर पर कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था, जिससे चोरों ने घटना आसानी से अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

चोरी के बाद बंद किया शटर : पुलिस के अनुसार अमरावती राजमार्ग पर वड़धामना गांव में एचडीएफसी बैंक का एटीएम है। शनिवार को मध्य रात्रि अज्ञात चोर एटीएम का शटर तोड़कर अंदर घुसे और सीसीटीवी कैमरे व बिजली सप्लाई बंद कर एटीएम को कटर मशीन से काट कर उसमें से करीब 30 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए। एटीएम सेंटर पर कोई चौकीदार नहीं था। चोरी करने के बाद चोरों ने शटर को बंद कर दिया, जिससे रविवार को एटीएम का शटर दिन भर बंद रहा। जब एटीएम के कर्मचारी आए, तो चोरी का खुलासा हुआ। उसके बाद घटना की जानकारी वाड़ी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डीसीपी नुरुल हसन, एसीपी कार्यकर्ते, पीआई प्रदीप सूर्यवंशी के साथ डीबी के अहमद शेख, सुनील मस्के दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई वाड़ी पुलिस कर रही है।

Created On :   5 April 2021 9:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story