वरुड थाने में आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास

Accused attempted suicide in Varud police station
 वरुड थाने में आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास
अमरावती  वरुड थाने में आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास

डिजिटल डेस्क,  वरुड (अमरावती)। मुझे झूठे प्रकरण में फंसाया गया है, अब मैं भी तुम्हे फंसाता हूं ऐसा पुलिस जवान को धमका कर थाने में ही आत्महत्या प्रयास करने के वाले आराेपी के खिलाफ वरुड पुलिस ने मामला दर्ज किया है।  

जानकारी के मुताबिक शहर के बांगला चौक परिसर निवासी शेख वसीम अकरम शेख के खिलाफ कुछ दिन पूर्व धारा 376 (2), 452, 232, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस आरोपी ने रविवार 1 मई की रात 8 बजे के दौरान सहायक निरीक्षक सारिका बागडे के राईटर संदीप वंजारी नामक जवान स्टेशन डायरी कक्ष में बैठा था तब शेख वसीम ने वहां पहुंचकर अश्लिल भाषा में गालीगलौच करते हुए थाने की खिडकी पर अपना सिर पटकना शुरू किया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और आत्महत्या का प्रयास करने लगा।

थानेदार प्रदीप चौगावकर जब उसे समझाने के लिए पहुंचे तब वह और आक्रामक हो गया और कांच की खिडकी पर सिर पटकते हुए लहुलुहान हो गया। पुलिस अधिकारी व जवानों ने उसे तत्काल पकड लिया। जवान संदीप वंजारी की शिकायत पर वरुड पुलिस ने इस आरोपी के खिलाफ धारा 353, 309, 294, 506 और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा 3, 7 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 
 

Created On :   3 May 2022 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story