चोरी के वाहन पर चुराई एलईडी ले जा रहा था आरोपी, पुलिस ने दबोचा

Accused carrying stolen LED on stolen vehicle, police arrested
 चोरी के वाहन पर चुराई एलईडी ले जा रहा था आरोपी, पुलिस ने दबोचा
 चोरी के वाहन पर चुराई एलईडी ले जा रहा था आरोपी, पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दोपहिया वाहन पर चोरी का एलईडी टीवी लेकर जा रहे दो सेंधमारों को पुलिस ने धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम धीरेंद्र गणवीर (35), वकीलपेठ और विलास गायकवाड़ (38), कलमेश्वर  निवासी है। इनके दो फरार साथियों की तलाश पुलिस कर रही है। आरोपियों से 10 हजार का टीवी, 25 हजार का दोपहिया वाहन (एम.एच.-36-एम.-2698), 14 हजार 600 रुपए के चांदी के बर्तन, 2 हजार की टाइटन घड़ी और 4 हजार रुपए के दो मोबाइल सहित 55 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया गया है।

टायर गोदाम से चुराया था सामान
पुलिस के अनुसार चंदन नगर महेश कॉलोनी निवासी पंकज राठी (43) ने इमामवाड़ा थाने में टायर गोदाम में चोरी होने की शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस ने सेंधमार धीरेंद्र और विलास काे गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी गणेश बुरड़े और भारत घरट की तलाश की जा रही है। 7 से 8 अप्रैल के बीच हुई इस चोरी की वारदात की जांच में पता चला कि, दुकान से सीसीटीवी, एलईडी टीवी, डीवीआर, 1 लाख रुपए नकद सहित करीब 1 लाख 12 हजार रुपए का माल चोरी हुआ।

भंडारा से चुराया दोपहिया वाहन
इमामवाड़ा के वरिष्ठ थानेदार मुकुंदा सालुंखे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक दीपक ठाकरे व दस्ते ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने जब्त दोपहिया वाहन भंडारा से चुराया है। जिस पर एलईडी टीवी ले जाते हुए दोनों पकड़े गए।

पूछताछ में दो मामले उजागर
पूछताछ में आरोपी धीरेंद्र और विलास से चोरी के दो मामले उजागर हुए हैं।
 

Created On :   13 April 2021 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story