- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Accused in police custody till Dec 14 for diamond merchant killed
दैनिक भास्कर हिंदी: हीरा व्यापारी मर्डर : 14 तक पुलिस हिरासत में सभी आरोपी, एक्ट्रेस देवोलीना को नहीं मिली क्लीनचिट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। व्यापारी राजेश्वर उदानी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों सचिन पवार और दिनेश पवार को रविवार को भोईवाडा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पेशी के दौरान पुलिस ने अदालत को बताया कि हत्याकांड में चार और लोग शामिल हैं उनकी भी गिरफ्तारी की कोशिशें जारीं हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य को भी मामले में अभी तक क्लीनचिट नहीं दी गई है। पुलिस के मुताबिक वह अब भी शक के घेरे में है और जरूरत पड़ने पर पूछताछ के लिए फिर बुलाया जाएगा।
मामले में गिरफ्तार सचिन पवार राज्य के मौजूदा गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता का निजी सचिव रह चुका है। हालांकि मेहता ने मामले में सफाई देते हुए बताया था कि अब दोनों के बीच कोई संबंध नहीं है। इसके अलावा दिनेश पवार नाम के एक निलंबित पुलिस कांस्टेबल की भी भूमिका इस हत्याकांड में सामने आई है। उसे शुक्रवार को ही बलात्कार के एक मामले में पंतनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसे उदानी हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिया और सचिन के साथ उसे भी कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस कार में उदानी की हत्या हुई उनका इंतजाम दिनेश ने ही किया था। उदानी अपनी कार से उतरकर उस कार में बैठ गए थे। बीच रास्ते इसमें कुछ और लोग सवार हुए जिन्होंने उदानी की जान ले ली।
देवोलीना को क्लीन चिट नहीं
साथिया साथ निभाना की चर्चित गोपी बहू यानी एक्ट्रेस भट्टाचार्य से पुलिस ने शुक्रवार को लंबी पूछताछ में बाद छोड़ दिया लेकिन उसे अभी क्लीनचिट नहीं दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक देवोलीना सचिन और उदानी दोनों के साथ फोन के जरिए संपर्क में थी। पुलिस देवोलीना को पूछताछ के लिए फिर बुला सकती है। इसके अलावा छानबीन में खुलासा हुआ है कि कई बारबालाएं भी उदानी के संपर्क में थीं। पुलिस उनके भी बयान दर्ज कर सकती है।
क्या है हत्या की वजह
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लखमी गौतम के मुताबिक उदानी और सचिन पवार के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसके अलावा उदानी की सचिन की एक महिला मित्र पर बुरी नजर थी। इन दोनों वजहों से हत्या की साजिश रची गई।
मजाकिया वीडियो बनाने के दौरान दबाया गला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उदानी की हत्या के लिए दो भाड़े के हत्यारों और एक मॉडल को 5 लाख रूपए दिए गए थे। साजिश के तहत मॉडल को शरारती वीडियो शूट करना था। जिसमें वह उदानी का गला दबाती नजर आती, लेकिन इसी दौरान दूसरे आरोपियों ने सच में उदानी का गला दबाकर उनकी जान ले ली।
क्या है मामला
घाटकोपर इलाके में रहने वाले 58 साल के कारोबारी राजेश्वर उदानी 28 तारीख को अपने घर से अंधेरी जाने की बात कहकर निकले थे। वे घर वापस नहीं आए तो अगले दिन परिवार वालों ने पंतनगर पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इस बीच शुक्रवार को नई मुंबई के पनवेल इलाके में एक शख्स का शव सड़ी गली अवस्था में मिला। जूतों और कपड़ों के जरिए परिवार वालों ने उदानी की पहचान की। छानबीन में पुलिस ने पाया कि जिस दिन उदानी लापता हुए थे उस दिन सचिन पवार ने उन्हें 13 बार फोन किया था।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: न्यूयार्क में कैंसर के इलाज के बाद भारत लौटीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे
दैनिक भास्कर हिंदी: इस टीवी एक्ट्रेस का पति करता था बलात्कार, तलाक के बाद बताई आपबीती
दैनिक भास्कर हिंदी: अक्षरा हासन फोटो लीक मामले में एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे से पूछताछ
दैनिक भास्कर हिंदी: #MeToo: टशन-ए-इश्क की एक्ट्रेस ने शेयर किया टीवी इंडस्ट्री का बुरा अनुभव