- Home
- /
- महिला बाल विकास के ज्वॉइंट...
महिला बाल विकास के ज्वॉइंट डायरेक्टर पर प्रताड़ना का आरोप

डिजिटल डेस्क, शहडोल। स्थानीय एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी नलिनी आठिया ने संभागायुक्त को दी गई शिकायत में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास पर मानसिक प्रताडऩा का आरोप लगाया है। पत्र में आरोप है कि वे पिछले 7 सालों से बुढ़ार बाल विकास परियोजना अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
नामजद शिकायत में संयुक्त संचालक बीएल प्रजापति पर आरोप लगाया गया है कि प्रतिमाह अर्थव्यवस्था की मांग की जाती है। मना किए जाने पर परियोजना कार्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का लगातार निरीक्षण करने के साथ ही सांझा चूल्हा अंतर्गत कार्यरत समूहों का निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन पर हस्ताक्षर करवाकर आर्थिक अनियमितता के लिए दबाव बनाया जाता है।
आरोप लगाया गया है कि बैठकों में अधीनस्थ अधिकारी के सामने अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर अपमानित किया जाता है। विभाग में उनका दबाव होने से स्टाफ भी साथ नहीं दे रहा है। अनर्गल शिकायत सीएम हेल्प लाइन में दर्ज कराई गई। प्रतिवेदन के विरुद्ध पृथक से कार्यालयीन लिपिक के कथन लिए गए। जबकि हेल्प लाइन शिकायत ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती। लिपिक को वरिष्ठ अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। मानसिक प्रताड़ना से स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। अप्रिय घटना घट सकती है। इसके जिम्मेदार संयुक्त संचालक होंगे। आयुक्त से न्यायसंगत पहल की अपेक्षा की गई है। इस मामले में संयुक्त संचालक प्रजापति का कहना है कि आरोप आधारहीन हैं।
Created On :   3 July 2017 6:51 PM IST