मेडिकल कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़ और छात्रों से मारपीट के आरोपी 6 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर

Accused of molesting girl students and assaulting students in medical college, even after 6 days away from police
मेडिकल कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़ और छात्रों से मारपीट के आरोपी 6 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर
मध्य प्रदेश मेडिकल कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़ और छात्रों से मारपीट के आरोपी 6 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर

डिजिटल डेस्क, शहडोल। मेडिकल कॉलेज परिसर में 11 दिसंबर की रात छात्राओं से छेड़छाड़ और छात्रों से मारपीट मामले में कुछ आरोपी घटना के 6 दिन बाद पुलिस पकड़ से बाहर हैं। इसमें रहीस खान उर्फ पप्पू सहित अन्य आरोपी शामिल हैं। घटनाक्रम से जुड़े आरोपियों में मो. नावेद खान के खिलाफ रासुका का प्रकरण तैयार कर 15 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया गया। इधर, घटना के 6 दिन बाद भी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सावलिया निशान लग रहे हैं।

वहीं जिले के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की घटना को सरकार गंभीरता से ले रही है। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही वैधानिक कार्रवाई की जाए। बतादें कि अब तक इस मामले से जुड़े अलग-अलग प्रकरणों में पुलिस ने मो. नावेद खान, संस्कार उर्फ संसी बजाज, मो. साकिब, एजाज उर्फ छोटू, मृगेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह, संदीप मिश्रा, बालेन्द्र द्विवेदी, रामबहोर मिश्रा, तौहीद खान, नौशाद खान, अब्दुल रज्जाक व मो. फरीद खान को गिरफ्तार किया है।

Created On :   18 Dec 2022 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story