हत्याकांड व मकोका के आरोपी को मिली सशर्त जमानत

Accused of murder and MCOCA got conditional bail
हत्याकांड व मकोका के आरोपी को मिली सशर्त जमानत
हत्याकांड व मकोका के आरोपी को मिली सशर्त जमानत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हुड़केश्वर क्षेत्र के कुख्यात अपराधी विजय उर्फ विजू मोहोड़ की हत्या व मकोका मामले के आरोपी राहुल ठाकरे को मकोका की विशेष न्यायालय ने सर्शत जमानत मंजूर की है। राहुल की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता कमल सतूजा और कैलास डोडानी ने न्यायालय को बताया कि, आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है। हत्याकांड से राहुल का कोई लेना-देना नहीं है। वह अपने दोस्तों के बुलावे पर उनसे मिलने गया था। राहुल पर कोई और मामला दर्ज नहीं है। सरकारी पक्ष और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने राहुल काे सशर्त जमानत मंजूर की।


 

Created On :   28 July 2021 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story